Emerging Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, शनिवार को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

868
Advertisement

ओमान। Emerging Asia Cup 2024: खेल की दुनिया में टूर्नामेंट में कोई सा भी फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अपने मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ओमान में खेला जाएगा। जहां कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले सीजन भी आठ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। बता दें कि यह इमर्जिंग एशिया कप का छठा सीजन होने जा रहा है। पिछला सीजन श्रीलंका में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ए की टीम ने इंडिया ए को फाइनल मैच में 128 रनों से हरा दिया था।

8 देशों के बीच खेले जाएगा टूर्नामेंट

Emerging Asia Cup 2024 में भाग लेने वाली आठ टीमों में से पांच टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल के फुल मेंबर नेशन होंगे। वहीं तीन टीम एसीसी मेंस प्रीमियर कप से क्वालीफाई करके खेलेंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल के फुल मेंबर नेशन में इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम हैं। वहीं बचे हुए तीन देश यूएई, ओमान और हांग-कांग हैं। यूएई ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप के फाइनल में ओमान को हराया था। दूसरी ओर, हांगकांग ने तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में नेपाल को हराकर इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया था।

Chess Olympiad: गोल्ड से एक कदम दूर भारतीय पुरुष टीम, महिलाओं को मिली हार

19 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच

टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग ग्रुप ए में हैं जबकि भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान ग्रुप बी का हिस्सा हैं। Emerging Asia Cup 2024 का पहला मुकाबला हांग-कांग और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच जहां भारत ए का सामना पाकिस्तान ए से होगा, 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 25 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। वहीं 27 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

AFG vs SA: गुरबाज और राशिद का रिकॉर्ड तोड़ धमाका, एक ने बल्ले से दूसरे ने गेंद से ढाया कहर

मेंस टी20 Emerging Asia Cup 2024 का पूरा शेड्यूल

18 अक्टूबर: बांग्लादेश ए बनाम हांग-कांग

18 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम अफगानिस्तान ए

19 अक्टूबर: यूएई बनाम ओमान

19 अक्टूबर: भारत ए बनाम पाकिस्तान ए

20 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम हांग-कांग

20 अक्टूबर: बांग्लादेश ए बनाम अफगानिस्तान ए

21 अक्टूबर: पाकिस्तान ए बनाम ओमान

21 अक्टूबर: भारत ए बनाम यूएई

22 अक्टूबर: अफगानिस्तान ए बनाम हांग-कांग

22 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए

23 अक्टूबर: पाकिस्तान ए बनाम यूएई

23 अक्टूबर: भारत ए बनाम ओमान

25 अक्टूबर: सेमी-फाइनल 1

25 अक्टूबर: सेमी-फाइनल 2

27 अक्टूबर: फाइनल

Share this…