Home Cricket Dinesh Kartik ने दिए संन्यास के संकेत, फैंस के लिए लिखी भावुक...

Dinesh Kartik ने दिए संन्यास के संकेत, फैंस के लिए लिखी भावुक पोस्ट

0
Dinesh Karthik gave hints of retirement, wrote an emotional post for fans

मुंबई। Dinesh Kartik संन्यास लेने जा रहे है। यह कयास उनकी नई इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद लगाए जा रहे है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हाल ही में संपन्न हुए T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर मेगा इवेंट के फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था। इस हार को काफी दिन अब बीत चुके हैं। भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर Dinesh Kartik ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक वीडियो साझा किया जिसे देखकर ऐसे कयास जा रहे हैं कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।

इस वीडियो में Dinesh Kartik ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने के अपने अनुभव को किसी सपने के सच होने जैसा बताया है। वहीं इसमें उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान परिवार, साथी खिलाडिय़ों और स्टाफ मेंबर्स के साथ जो भी शानदार समय बिताया उसके क्लिप्स नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए कार्तिक ने एक खास सन्देश लिखते हुए, इस शानदार सफर के दौरान उनका साथ देने वाले सभी लोगों और अपने फैंस को धन्यवाद कहा है।

IND vs BAN : वन डे टीम में बड़े बदलाव, संजू सैमसन फिर टीम से बाहर

विश्व कप खेलने के लिए कड़ी मेहनत की

Dinesh Kartik ने इस पोस्ट में लिखा- ‘भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की अनुभूति थी। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोचों, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से समर्थन के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का मोंटाज पोस्ट किया

कार्तिक ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया है। वीडियो में Dinesh Kartik के साथियों और परिवार के सदस्यों को भी दिखाया गया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में शामिल कार्तिक को इस वर्ल्ड कप में कई मैचों में जगह दी गई, लेकिन वे खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भारतीय टीम प्रबंधन ने फिनिशर के रूप में कार्तिक की भूमिका पर भरोसा किया था और उन्हें ऋषभ पंत से पहले पहले 11 में चुना था। इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया का टी20 विश्व कप का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया था।

IND vs BAN: रवींद्र जडेजा अनफिट, बांग्लादेश दौरे पर SKY की टेस्ट क्रिकेट में एंट्री!

T20 World Cup में फ्लॉप रहे थे दिनेश कार्तिक

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में Dinesh Kartik पाकिस्तान के खिलाफ केवल एक रन ही बना सके। 37 वर्षीय कार्तिक के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ छह रन पर आउट होने के बाद उनके प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया। कार्तिक ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उस मुकाबले में वह सिर्फ सात रन ही बना पाए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version