Home Cricket Dhana Laxmi ने तोड़ा पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

Dhana Laxmi ने तोड़ा पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

0

फेडरेशन कप Dhana Laxmi ने 200 मीटर रेस में हिमा दास को हराया 

नई दिल्ली। तमिलनाडु की फर्राटा धाविका एस धनलक्ष्मी (Dhana Laxmi) ने एक नया इतिहास रच दिया है। फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धनलक्ष्मी ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में ना केवल धाविका हिमा दास को हरा दिया। बल्कि भारत की सर्वकालिक महान एथलीट पीटी उषा के 23 साल पुराने रिकाॅर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। इससे पहले 100 मीटर रेस में Dhana Laxmi ने दुती चंद को हराकर सनसनी फैला दी थी।

Ind vs Eng 4th T20: भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

200 मीटर रेस में Dhana Laxmi ने 23.26 सेकंड का समय निकाला। इससे पहले पीटी उषा ने 1998 में 23.80 सेकेंट का रिकाॅर्ड बनाया था। असम की हिमा दास 24.39 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि दिल्ली की सिमरनदीप कौर तीसरे स्थान पर रहीं।

Ind vs Eng 4th T20: इंग्लैंड को 186 रन का टारगेट, ओस रहेगी अहम फैक्टर

800 मीटर रेस में भी नया रिकाॅर्ड

महिलाओं की 800 मीटर रेस में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। दिल्ली की केएम चंदा ने अपनी गति से सभी को चौंकाया और 2.02.57 की बेहतरीन टाइमिंग के साथ गोल्ड मेडल जीता। 2002 के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि चार धावकों ने 2.04 से कम समय में रेस खत्म की। इस रेस में 6 धावकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल किया। पश्चिम बंगाल की लिली दास ने 2.02.98 से सिल्वर एडल जीता तो वहीं रियो ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाली एमआर पूवम्मा ने 2,03.35 की टाइमिंग के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Bosphorus Boxing Tournament: निकहत जरीन ने वर्ल्ड चैंपियन को हराकर किया उलटफेर

हेप्टाथलान का गोल्ड स्वप्ना के नाम

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलान का खिताब अपने नामा किया। दो दिनों का मिलाकर उनका कुल स्कोर 5,636 रहा। 24वें फेडरेशन कप का आज आखिरी दिन है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version