Cricket: क्रिकेटर Unmukt Chand ने भारतीय क्रिकेट को कहा अलविदा

0
968
Advertisement

नई दिल्ली। 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद(Unmukt Chand) ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब वह भारत में नहीं बल्कि यूएस की ओर से अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे। उन्मुक्त चंद ने इंडिया अंडर-23 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था और उनकी पहचान एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज के रूप में की जाती है। लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम में खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था। उन्होंने इंडिया ए का भी प्रतिनिधित्व कई मैचों में किया था।

India vs England Live: भारत का सातवां विकेट गिरा, शमी OUT

ट्विटर पर शेयर किया पत्र

Unmukt Chand ने अपने ट्विटर पर एक खास पत्र शेयर किया है जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भारत की ओर से खेलने देने का मौका देने के लिए शुक्रिया कहा है। इसके अलावा दिल्ली क्रिकेट बोर्ड जहां से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी उसका भी धन्यवाद कहा। ट्वीट करते हुए इस बात के संकेत दिए। उन्होंने ‘रुक जाना नहीं तु कहीं हार के गीत’ के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा कि, अब मेरी जिंदगी की अगली पारी यहां से शुरू होगी।

Lords के मैदान में केएल राहुल के अलावा ये हैं Team India के शतकवीर  

घरेलू मुकाबलों में उन्मुक्त ने किया दिल्ली का प्रतिनिधित्व 

दिल्ली के बल्लेबाज Unmukt Chand ने घरेलू मुकाबलों में दिल्ली का प्रतिनधित्व किया था, लेकिन यहां पर ज्यादा सफल नहीं होने की वजह से बाद में उन्होंने अपनी टीम भी बदल ली थी। उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम ने साल 2012 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इसके बाद उनकी ओर सभी का ध्यान आकर्षित हुआ। साल अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेलकर टीम को विजेता बनाया था।

Indian Women’s Cricket Team के फील्डिंग कोच और ट्रेनर की होगी छुट्टी !!

IPL में भी कई टीमों का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं उन्मुक्त 

Unmukt Chand ने IPL में अपना डेब्यू महज 18 साल 15 दिन की उम्र में ही किया था और उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (कैपिटल्स), मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था। इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट करियर में 67 फर्ल्ट क्लास मैचों में 8 शतक के साथ 3379 रन बनाए थे जबकि 120 लिस्ट ए मैचों में 7 शतकों की मदद से 4505 रन बनाए थे। उन्होंने 77 टी20 मुकाबलों में 1565 रन बनाए थे और तीन शतक भी लगाए थे। टी20 मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 125 रन जबकि फर्स्ट क्लास मैचों में 151 और लिस्ट ए मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here