Home Cricket Lords के मैदान में केएल राहुल के अलावा ये हैं Team India...

Lords के मैदान में केएल राहुल के अलावा ये हैं Team India के शतकवीर  

0

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के ओपनर केएल राहुल ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का यह छठा शतक लगाया है। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर टेस्ट में सात साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक ठोका है। इससे पहले टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने साल 2014 में ऐसा किया था। राहुल सहित अब तक भारत के 10 शतकवीरों ने इस मैदान पर शतक जड़ा है।

India vs England :जेम्स एंडरसन ने तोड़ा मुरलीधरन का रिकॉर्ड 

ये हैं भारत के शतकवीर

Team India के राहुल से पहले लार्ड्स के मैदान पर शतक ठोकने वाले भारतीय शतकवीर बल्लेबाजों में दीलिप वेंगसरकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे नाम शामिल है। इसमें तेज गेंदबाज अजित आगरकर का भी नाम शामिल है। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी यहां शतक जमाया है। टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर यहां शतक नहीं ठोक सके।

WI vs PAK: जमैका टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज रहे हावी, गिरे 12 विकेट

31 साल बाद किसी भारतीय ओपनर ने लार्ड्स में ठोका टेस्ट शतक

Team India की ओर से पिछले 31 साल में कोई भी सलामी बल्लेबाज लार्ड्स में टेस्ट शतक नहीं लगा पाया था। भारतीय सलामी बल्लेबाज का लार्डस में पिछला टेस्ट शतक 1990 में आया था, जो मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जड़ा था। इसके अलावा सिर्फ वीनू मांकड (1952) ही यहां बतौर सलामी बल्लेबाज भारत की ओर से टेस्ट शतक जड़ने में सफल रहे हैं।

Boxing : WBC का ऐलान, होगा भारत समिति का गठन

ये हैं लॉर्ड्स के मैदान में भारत के दस शतकवीर

साल 1952 में वीनू मांकड ने शतक जमाया था। इसके अलावा Team India के बल्लेबाज दीलिप वैंगसकर ने 1979,82 और 1986 में शतक ठोके थे। वहीं 1979 में गुंडप्पा विश्वनाथ, 1990 में मोहम्मद अजहरूद्दीन, 1996 में सौरव गांगुली, 2002 में अजित आगरकर, 2011 में राहुल द्रविड, 2014 में अजिंक्ट रहाणे और अब 2021 में केएल राहुल ने शतक जमाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version