Home Cricket बाॅलर्स भी हेलमेट पहनकर करेंगे गेंदबाजी

बाॅलर्स भी हेलमेट पहनकर करेंगे गेंदबाजी

0

याॅर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन कोड तैयार कर रहे डिजाइन

नई दिल्ली। फटाफट क्रिकेट के दौर में अब बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी आने वाले दिनों में हेलमेट पहनकर बाॅलिंग करते नजर आएंगे। क्रिकेट में अब गेंदबाजों को भी सुरक्षा देने की कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में इंग्लैंड की काउंटी टीम याॅर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन कोड को यह हेलमेट डिजाइन करने का जिम्मा सौंपा गया है। हालांकि न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज हेलमेट पहने दिखाई देते हैं लेकिन यह सुविधाजनक नहीं है। यही कारण है कि अब दुनिया को बेन कोड के डिजाइन का इंतजार है।

Ind Vs Aus: सिडनी में कोरोना का खौफ, बदल सकता है तीसरे टेस्ट का स्थान

गौरतलब है कि टी20 के दौर में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें गेंदबाज बल्लेबाज के तेज शाॅट का शिकार बन जाता है। आॅस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह भी अभ्यास मैच के दौरान ऐसी ही घटना का शिकार हो गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह हेलमेट गेंदबाजों को पूरी सुरक्षा भी मुहैया करवाएगा और उनकी तकनीक को भी प्रभावित नहीं करेगा।

Lewis Hamilton बने BBC के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

कोड ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैंने हेलमेट बनाने पर काम शुरू किया। मैं चोटिल होने की बजाए सुरक्षा के इंतजाम के साथ मैच खेलना चाहूंगा। हॉकी का हेलमेट बचाव के लिए ठीक है, लेकिन यह पूरी तरह से नहीं बचाता। कोड और फ्लेचर की तरह कई गेंदबाज टी20के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी नहीं करते हैं। ताकि वे जोखिम से बच सकें।

अमेरिका में फंसे कोच, मुक्केबाज Vikas Krishan ने मांगी सरकार से मदद

खिलाड़ियों के चोटिल होने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि ऑन फील्ड सेफ्टी नियम को लेकर समीक्षा होनी चाहिए। इसमें बल्लेबाजी तकनीक के साथ बल्लेबाज, गेंदबाज और अंपायर को भी प्रमुखता से रखा जाए।’ 2017 में इंग्लिश काउंटी के मुकाबले में वॉर्कशायर के खिलाफ नॉटिंघमशायर के गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर के सिर पर सैम हेन का शॉट लगा था। वे छह महीने तक गाड़ी नहीं चला सके थे। उन्होंने इस पर किताब भी लिखी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version