Home sports Boxing अमेरिका में फंसे कोच, मुक्केबाज Vikas Krishan ने मांगी सरकार से मदद

अमेरिका में फंसे कोच, मुक्केबाज Vikas Krishan ने मांगी सरकार से मदद

0

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके मुक्केबाज Vikas Krishan ने अमेरिका में नए वीसा प्रोटोकॉल के कारण अटक चुके अपने कोच को भारत लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी है। विकास ने विदेश मंत्री से मदद मांगते हुए ट्वीट किया कि टोक्यो ओलंपिक का समय तेजी से नजदीक आ रहा है और उनके लिए अपने कोच के साथ ट्रेनिंग करना महत्वपूर्ण है।

Vikas Krishan ने विदेश मंत्री से अपील करते हुए कहा, ‘सर मेरे कोच अमेरिका में फंस गए हैं और नए वीसा प्रोटोकॉल के कारण भारत नहीं लौट पा रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक का समय नजदीक आ रहा है। मेरी ट्रेनिंग के लिए कोच का मेरे साथ होना जरूरी है। मैं देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना हूं। कृपया इस मामले में मदद करें।’

BCCI: मोटेरा स्टेडियम में भिड़ेंगे सौरव गांगुली और जय शाह

Hockey: FIH विश्व रैंकिंग में भारत 4th स्थान पर

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने इस साल सितंबर में Vikas Krishan की अपने कोच रॉन सिम्स जूनियर के साथ अमेरिका में 30 नवंबर तक ट्रेनिंग को मंजूरी दी थी। टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई 2020 से खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको एक साल के लिए स्थगित किया गया। अब टोक्यो ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेला जाना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version