गेंदबाज Pankaj Singh ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का किया ऐलान

0
770
Advertisement

नई दिल्ली। राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 36 वर्षीय इस गेंदबाज को भारत की ओर से दो टेस्ट मैच और एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का अवसर मिला। पंकज राजस्थान के रणजी कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने कुल 633 विकेट चटकाए हैं। पंकज अभी SMS स्टेडियम पर एकेडमी चला रहे हैं।

WI vs AUS : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से दी शिकस्त

भारत के लिए साल 2014 में अंतिम बार खेले थे पंकज

Pankaj Singh ने भारत के लिए साल 2014 में अंतिम बार मैच खेला था। इंग्लैंड दौरे पर एमएस धोनी की कप्तानी में इस गेंदबाज ने दो टेस्ट मैच में दो विकेट लिए थे। उन्होने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे मैच से भारत के लिए डेब्यू किया लेकिन इस मैच वह कोई विकेट अपने नाम करने में सफल नहीं हो पाए थे।

BAN vs ZIM: मैच में भिड़े बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, ICC ने ठोका जुर्माना

कुल 633 विकेट चटका चुके हैं Pankaj Singh

Pankaj Singh का घरेलू क्रिकेट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कुल 633 विकेट चटकाए हैं। 117 फर्स्ट क्लास मैचों में 472 विकेट चटकाए, जिसमें 28 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। इसके अलावा 79 लिस्ट ए मैचों में 118 विकेट औऱ 57 टी-20 मैचों में 43 विकेट अपने खाते में दर्ज कराए हैं।

Wimbledon 2021: फाइनल में जोकोविक और बेरेटिनी में होगी भिड़ंत

IPL का भी हिस्सा रहे हैं Pankaj Singh

पंकज सिंह IPL के शुरुआती संस्करण 2008 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की ओर से भी खेले थे। IPL में खेले गए 20 मैच में उन्होंने 11 विकेट झटके थे। उन्होंने अपना आखिरी IPL मुकाबला 2012 में खेला था।

रणजी ट्रॉफी में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले फास्ट बॉलर
रणजी के इतिहास में सिर्फ 11 गेंदबाज ही 400 से ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा किया है। इनमें सिर्फ दो तेज गेंदबाज शामिल हैं। पंकज सिंह ने रणजी क्रिकेट में 409 विकेट चटराए हैं। उनके अलावा आर विनय कुमार ने 412 विकेट झटके है। पंकज सिंह मूल रूप से सुल्तानपुर, यूपी के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट राजस्थान की ओर से खेला। 2004 में राजस्थान के लिए डेब्यू किया और 2018 तक इसके लिए खेलते रहे। साल 2019 में उन्होंने अपना अंतिम रणजी मुकाबला पुडुचेरी की ओर से खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here