BCCI: चेतन शर्मा फिर चयन समिति के अध्यक्ष, इन नामों पर लगी मुहर

477
Advertisement

मुंबई। BCCI ने टीम इंडिया की नई सीनियर चयन समिति का एलान कर दिया है। चेतन शर्मा को एक बार फिर चीफ सलेक्टर बनाया गया है। उनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत के नाम पर मुहर लगी। बीसीसीआई को चयनकर्ता पद के लिए 600 से ज्यादा लोगों के आवेदन मिले थे। चयन समिति का चयन क्रिकेट सलाहकार समिति ने किया है। बीसीसीआई ने बताया कि चेतन शर्मा एक बार फिर से चयन समिति के अध्यक्ष होंगे।

BCCI के अनुसार, ’सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया। 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे।

Suryakumar Yadav ने बाबर आजम को धोया, केएल राहुल का भी तोड़ा रिकॉर्ड

11 नाम हुए थे शॉर्टलिस्ट

BCCI ने कहा, ’प्राप्त 600 आवेदनों में से विचार-विमर्श करने पर सीएसी ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार के आधार पर समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए उम्मीदवारों की सिफारिश की है। जिनमें चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरत शामिल हैं।

IND vs SL: सूर्या के तेज में झुलसी श्रीलंका, भारत 91 रनों से जीता, सीरीज भी 2-1 से जीती

शरत को किया गया प्रमोट

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास पूर्व क्षेत्र से हैं। वहीं, तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज शरत दक्षिण क्षेत्र से सुनील जोशी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं। शरत को प्रमोट किया गया है, क्योंकि वह जूनियर पुरुष टीम पैनल के अध्यक्ष थे। यह शरत की समिति थी जिसने पिछले साल भारत के अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम को चुना था।

AUS vs SA: दोहरे शतक से चूके ख्वाजा, ऑस्ट्रलियाई पारी घोषित, दक्षिण अफ्रीका 149/6

टी20 विश्व कप के बाद चयन समिति को किया गया था बर्खास्त

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को टी20 विश्व कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद एक जनवरी को टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर BCCI ने चर्चा की थी। इस दौरान चेतन शर्मा के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। बैठक में इस साल के अंत में आने वाले 50 ओवर के विश्व कप के रोडमैप पर चर्चा की गई थी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply