Home Cricket BCCI के घरेलू कैलेंडर का ऐलान, सितंबर में सैयद मुश्ताक अली टी20...

BCCI के घरेलू कैलेंडर का ऐलान, सितंबर में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट

0

BCCI: दिसंबर से मार्च के बीच होगी रणजी ट्राॅफी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को घरेलू कैलेंडर का ऐलान कर दिया। BCCI की योजना 2021-22 घरेलू सत्र की शुरुआत इस साल सितंबर में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से करने की है। साथ ही BCCI ने रणजी ट्रॉफी के लिए दिसंबर से तीन महीने की विंडो भी तय कर दी है। गौरतलब है कि इसे पिछले सत्र में कोराना महामारी की वजह से रद्द कर दिया था।

IPL2021: दिल्ली और पंजाब के बीच भिड़ंत कल

इनको नहीं बनाया कैलेंडर का हिस्सा 

क्रिकेट परिचालन टीम द्वारा तैयार किए गए अस्थाई घरेलू कैलेंडर में दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और ईरानी कप को हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसके अलावा कैलेंडर से महिलाओं की पांच प्रतियोगिताएं भी हटा दी गई हैं। जिसमें  महिलाओं की टी20 और वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के साथ अंडर-23 प्रतियोगिताएं भी नहीं खेली जाएंगी। इनके अलावा अंडर-19 महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी भी नहीं होगी। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते 2020-21 सत्र काफी छोटा हो गया था, जिसमें केवल राष्ट्रीय टी-20 मुश्ताक अली और वनडे  विजय हजारे ट्रॉफी चैम्पियनशिप ही आयोजित की गई थी। महिलाओं के लिए केवल राष्ट्रीय वनडे प्रतियोगिता ही सम्पन्न कराई गई थी।

IPL 2021: SRH और MI में कांटे की टक्कर, जानिए कौन है हावी

BCCI को पुरुष और महिला घरेलू सत्र आयोजित करने की उम्मीद

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच BCCI को अब भी पुरुष और महिला वर्गों के उम्र संबंधित ग्रुप में घरेलू सत्र आयोजित करने की उम्मीद है। भारत को अक्टूबर में टी-20 विश्व कप में खेलना है। साथ ही अगले साल IPL की बड़ी नीलामी होगी तो सभी शेयरधारक सत्र की शुरुआत दो सफेद गेंद के टूर्नामेंट – मुश्ताक अली टी-20 (सितंबर के मध्य से अक्टूबर तक) के बाद नवंबर में विजय हजारे ट्रॉफी से कराना चाहते हैं।

T20 World Cup: इन 9 शहरों में होंगे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

इन टूर्नामेंट का भी होगा आयोजन 

भारत की मुख्य घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 87 सालों में पहली बार 2020 में रद्द की गई थी। लेकिन आगामी सत्र के दिसंबर से मार्च के बीच आयोजित करने की योजना है। BCCI ने पुरुष और महिलाओं के लिए अंडर-23 टूर्नामेंट के साथ अंडर-19 टूर्नामेंट को भी स्थान दिया है, जो पिछले सत्र में नहीं कराए गए थे। अंडर-19 वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट के साथ कूच बेहार ट्रॉफी (दिन का प्रारूप) और वीनू मांकड ट्रॉफी (वनडे) से चयनकर्ताओं को अगले साल ICC अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम चुनने में सहायता मिलेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version