Home Cricket Sourav Ganguly के ट्वीट से हड़कंप, इस्तीफे के बवंडर पर जय शाह...

Sourav Ganguly के ट्वीट से हड़कंप, इस्तीफे के बवंडर पर जय शाह को करना पड़ा खंडन

0
BCCI Chief Sourav Ganguly's tweet stirred up, Jay Shah had to refute sports breaking news today

नई दिल्ली। Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के एक ट्वीट ने बुधवार को करीब 38 मिनट तक खेल प्रेमियों से लेकर देश के राजनीतिक हलकों तक हड़कंप मचाए रखा। गांगुली के ट्वीट से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि वो बीसीसीआई से इस्तीफा देने जा रहे हैं। बाद में बोर्ड सचिव जय शाह ने एएनआई को एक बयान देकर इस बवाल का पटाक्षेप किया कि गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि इस बात का खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है कि आखिर सौरव ने ट्वीट किस संदर्भ में किया था।

सौरव ने अपने ट्वीट में लिखा कि साल 2022 मेरी क्रिकेट यात्रा का 30वां साल है। अब मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे लोगों का भला हो। इसके बाद चर्चाएं गर्म हो गईं कि सौरव ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

French Open: 18 साल की कोको ने सिंगल्स और डबल्स में मचाया धमाल

गांगुली का ट्वीट- सफर में साथ देने वालों का शुक्रिया

Sourav Ganguly ने ट्वीट में लिखा है 1992 से मेरी क्रिकेट की जर्नी शुरू हुई थी। 2022 में इसके 30 साल पूरे हो गए हैं। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम बात यह है कि इसने मुझे आप लोगों का समर्थन दिया है। मैं हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करता हूं, जिसने इस सफर में मेरा साथ दिया और जहां मैं आज हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की। आज मैं कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरी इस शुरुआत से बहुत लोगों को मदद मिलेगी। मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय में आपके समर्थन की उम्मीद करता हूं।

अब खेल संघों में नहीं बन सकेंगे आजीवन पदाधिकारी, खेल मंत्रालय ने दिखाई सख्ती

इस कारण लगने लगे इस्तीफे के कयास

दरअसल, कुछ दिन पहले (छह मई को ) गृह मंत्री अमित शाह ने Sourav Ganguly से मुलाकात की थी। गांगुली के कोलकाता स्थित आवास पर शाह खाने पर पहुंचे थे। दोनों के इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि गांगुली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ सकते हैं। पिछले साल भी इस बात की चर्चा थी, लेकिन तब गांगुली ने भाजपा में जाने से इनकार कर दिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version