BAN vs IRE: बांग्लादेश का बड़ा धमाका, 13.1 ओवर में मैच जीतकर रचा इतिहास

0
165
BAN vs IRE record win for Bangladesh, chased score of 102 runs in just 13.1 over, hasan Mahmud took 5 wickets and set new record
Advertisement

सिलहट। BAN vs IRE: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने बड़ा धमाका कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने महज 13.1 ओवर में ही 102 रन का टार्गेट अचीव कर लिया। खास बात यह है कि उन्होंने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इसी के साथ बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया।

पहली बार 10 विकेट से हासिल की जीत

बांग्लादेश की टीम ने पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले टीम ने 5 बार 9 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन BAN vs IRE मैच में बड़ी जीत हासिल कर उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। इसी के साथ बांग्लादेश की टीम वनडे में 10 विकेट से सबसे कम ओवर में जीत हासिल करने वाली दुनिया की 10वीं टीम बन गई। इससे पहले बांग्लादेश की बड़ी जीत केन्या के खिलाफ 2006 में आई थी। टीम ने 23.5 ओवर में एक विकेट खोकर 162 रनों का टार्गेट अचीव किया था।

The Hundread में जबर्दस्त किरकिरी, बाबर आजम और रिजवान को नहीं मिली फूटी कौड़ी

हसन महमूद ने घातक गेंदबाजी से चटकाए 5 विकेट

आयरलैंड के खिलाफ मैच में बांग्लादेश ने उसे 101 रनों पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश के 23 साल के युवा गेंदबाज हसन महमूद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटका डाले। हसन के अलावा तस्कीन अहमद ने 3 और इबादत हुसैन ने 2 विकेट चटकाकर आयरलैंड की बखिया उधेड़ दी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे तमीम इकबाल ने नाबाद 41 और लिटन दास ने नाबाद 50 रन ठोक टीम को बड़ी जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने BAN vs IRE वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली।

WPL 2023: आज फाइनल में जाने की जंग, MI और UPW का सबकुछ दांव पर

महमूद ने 5 विकेट चटकाकर बना दिया रिकॉर्ड

हसन महमूद ने BAN vs IRE मैच में पहली बार 5 विकेट चटकाकर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया। वह बांग्लादेश के लिए 5 विकेट लेने वाले छठे सबसे युवा गेंदबाज बन गए। उन्होंने 23 साल 162 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। बांग्लादेश के लिए 5 विकेट हॉल लेने के मामले में आफताब अहमद का नाम शीर्ष पर है। उन्होंने 18 साल, 361 दिन में 5 विकेट चटका दिए थे। वहीं तस्कीन अहमद 19 साल 75 दिन, मुस्तफिजुर रहमान 19 साल 285 दिन, फरहाद रेजा 21 साल 278 दिन और मशरफे मुर्तजा 22 साल 314 दिन की उम्र में ये कारनामा कर चुके हैं। हसन ने इस मामले में बांग्लादेश के गेंदबाज रुबेल हुसैन का रिकॉर्ड तोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here