Home Cricket BAN vs AFG: आखिरी मैच में Bangladesh ने अफगानिस्तान को 7 विकेट...

BAN vs AFG: आखिरी मैच में Bangladesh ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, शोरिफुल ने झटके 4 विकेट

0
BAN vs AFG In the last match, Bangladesh defeated Afghanistan by 7 wickets, Shoriful took 4 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

चट्टोग्राम। Bangladesh और Afganistan के बीच खेले गये तसरे वन-डे मैच में मेजबान बांग्लादेश ने मेहमान टीम अफगानिस्तान को पराजित कर दिया है। 2-1 से सीरीज हार चुकी बांग्लादेश की टीम ने आज आखिरी मैच में जबरदस्त प्रदशन किया। चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में सिर्फ 126 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को 23.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IND(W) vs BAN(W): आखिरी ओवर में जीती Team India, बांग्लादेश को 8 रन से हराया, शेफाली ने झटके 3 विकेट

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बरपाया कहर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को आज Bangladesh के गेंदबाजों ने घुटनों पर ला दिया। शुरुआत से ही घातक गेंदबाजी कर रहे बांग्लादेशियों ने मेहमान टीम के पहले 5 बल्लेबाजों को सिर्फ 32 रन पर चलता कर दिया था। भारी दबाव झेल रही अफगानिस्तान को 7वें नंबर पर खेलने आए अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 100 का आंकड़ा पार करवाया।

IND vs WI: पहले टेस्ट में महज एक दिन बाकी, टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी तय नहीं; तीन नामों पर मंथन

उमरजई ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 56 रन की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। Bangladesh की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 9 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा टस्किन अहमद और तैजुल इस्लाम ने 2-2 विकेट तथा मेहदी हसन मिजाज और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

TNPL 2023: दो ओवर में जीत के चाहिए थे 37 रन, इस जोड़ी ने एक ही ओवर में ठोक दिए 33; जड़े 5 छक्के

लिटन दास ने खेली अर्धशतकीय पारी

गेंदबाजी में अफगानी खिलाड़ियों की कमर तोड़ने के बाद में Bangladesh ने बल्लेबाजी में भी मेहमान टीम की खातिरदारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 28 रन पर 2 विकेट गवांने के बाद में टीम को कप्तान लिटन दास और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मिलकर जीत के करीब ला दिया। दोनों ने मिलकर 61 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की। शाकिब 39 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, लिटन ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 53 नाबाद रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से फजल-हक-फारूकी ने 5 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version