नई दिल्ली। Babar Azam: पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) साल 2022 के आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता है। जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। एक दिन पहले टी-20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भारत के सूर्यकुमार यादव ने जीता था।
Double delight for Babar Azam 🤩
After being named the ICC Men’s ODI Cricketer of the Year, the Pakistan star bags the Sir Garfield Sobers Trophy for the ICC Men’s Cricketer of the Year 👏#ICCAwards
— ICC (@ICC) January 26, 2023
इस तरह लगातार दूसरे साल मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिला है। पिछले साल तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बाजी मारी थी। मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। इस अवॉर्ड के साथ ही अब Babar Azam ने अपने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है, जो उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे थे और उनसे इस्तीफा मांग रहे थे।
Suryakumar Yadav बने ICC मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर
वर्ष 2022 में बाबर का रिकॉर्ड
Babar Azam ने 2022 में पाकिस्तान के लिए 44 मैच में 54.12 के औसत से 2598 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 15 अर्धशतक निकले। उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। 2022 में बाबर आजम ने नौ वनडे में तीन शतक और पांच अर्धशतक की मदद से कुल 679 रन बनाए। उनका औसत 84.87 का रहा। वह जुलाई 2021 से आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं।
England’s talismanic all-rounder caps off a phenomenal 2022 with the Rachael Heyhoe Flint Trophy for ICC Women’s Cricketer of the Year 👌#ICCAwards
— ICC (@ICC) January 26, 2023
किसे दिया जाता है यह अवॉर्ड
ICC हर साल सभी फॉर्मेट में साल के बेस्ट क्रिकेटर्स को सम्मानित करता है। इनमें विमेंस और मेंस क्रिकेट के 9 अलग-अलग अवॉर्ड शामिल होते हैं। सभी कैटेगरी में 4 प्लेयर्स को नॉमिनेट किया जाता है। ICC की वेबसाइट पर इन चारों में से बेस्ट प्लेयर्स को वोट करने के लिए पोल रहता है। वहीं, ICC के अवॉर्ड पैनल में क्रिकेट के मशहूर लेखक, दुनियाभर के ब्रॉडकास्टर्स और दिग्गज क्रिकेटर शामिल रहते हैं। आखिर में फैन पोल के पॉइंट्स और अवॉर्ड पैनल की राय के आधार पर क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड दिए जाते हैं। आम तौर पर अवॉर्ड पैनल में शामिल एक्सपर्ट्स के नाम जारी नहीं किए जाते।
Leading from the front 🌟
England’s inspirational captain is the recipient of the ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2022 Award 🏅#ICCAwards
— ICC (@ICC) January 26, 2023
कौन थे सर गारफील्ड सोबर्स
2004 में शुरू हुए ICC के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड को वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स के नाम पर दिया जाता है। क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक सोबर्स ने 1954 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। विंडीज के लिए 93 टेस्ट में उन्होंने 8032 रन बनाए। इनमें 26 शतक और 30 अर्धशतक आए। इस दौरान उन्होंने 235 विकेट भी लिए।
दावेदारों में नहीं था कोई भारतीय खिलाड़ी
ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के दावेदारों में कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं था। इसमें पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam के अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के नाम थे।