Home Cricket IND vs AUS: भारत को चाहिए हर हाल में जीत

IND vs AUS: भारत को चाहिए हर हाल में जीत

0
Australia Vs India IND vs AUS ODI Series match 2 preview In Syndey latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@CricketAus

IND vs AUS: सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे

सिडनी। IND VS AUS वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली करारी हार के बाद भारत को इस मैच में हर हालत में जीत की दरकार है। क्योंकि अगर दूसरा मैच भी भारत हार जाता है तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

IND VS AUS सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को सिडनी में ही खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हाई स्कोरर मैच में 66 रन से मात दी थी। कप्तान एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शानदार शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 375 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना सकी थी।

PBL: कोरोना के कारण प्रीमियर बैडमिंटन लीग स्थगित

सिडनी में टीम इंडिया का पिछला रिकाॅर्ड अच्छा नहीं है। यहां खेले गए 21 मुकाबलों में से भारत सिर्फ 5 ही जीत सका है। जबकि 15 मैचों में उसे हार मिली है। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं आया। हालांकि कप्तान के तौर पर विराट कोहली कप्तान विराट कोहली का रिकाॅर्ड बेहतर है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरोन फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।

AUS vs IND: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया से 66 रन से हारा भारत

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया का टाॅप आर्डर फार्म में
भारतीय टीम को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के टाॅप आर्डर की फार्म से निपटना होगा। सिडनी में हुए पहले वनडे में वाॅर्नर और ऐरोन फिंच ने 156 रनों की ओपनिंग पाटर्नरशिप की थी। फिंच और स्मिथ ने ताबड़तोड़ शतक ठोक दिए। मैक्सवेल भी अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इन चारों बल्लेबाजों से खासतौर पर सतर्क रहना होगा। होम ग्राउंड पर ये सभी जबर्दस्त फार्म में हैं।

New Zealand की पाक को खरी खरी, कोरोना नियम तोड़े तो टीम को घर भेज देंगे

हेजलवुड-जम्पा से रहना होगा सतर्क
कंगारू टीम की गेंदबाजी भी सही ट्रैक पर है। पहले वनडे में हेजलवुड और जम्पा ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर भारतीय टीम को पीछे कर दिया। मिडिल आर्डर तो पूरी तरह इन गेंदबाजों के सामने समर्पण ही कर बैठा। जबकि धवन और पांड्या ने बाकी गेंदबाजों को सहजता से खेला। लिहाजा दूसरे मैच में अब भारतीय मिडिल आर्डर को दोनों गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version