IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया को करना होगा ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ

0
1145
Australia tour to india 2023 IND vs AUS full schedule venue World Test Championship Final
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की IND vs AUS सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि टीम इंडिया के लिहाज से यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत के लिए यह दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के अंतिम चार मैच होंगे। असल में भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा जो कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, बताया 2024 का रोडमैप

IND vs AUS Series में दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला है। भारत ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में डॉमिनेट किया है। साल 2018 और 2019-20 में ऑस्ट्रेलिया में ही खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदा था। भारत में होने वाले चार टेस्ट मैचों के लिए चार अलग शहरों को चुना जा सकता है।

IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले टीमों के पर्स में बची कितनी राशि, जानिए किसी खिलाड़ी पर टिकी नजरें

इन चार शहरों को मिल सकती है मेजबानी

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर आएगी तो दिल्ली को पांच साल से अधिक समय के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है। बाकी तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए जिन अन्य स्थलों को चुना जा सकता है उनमें अहमदाबाद, धर्मशाला और चेन्नई शामिल हैं। यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के लिए यह दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के अंतिम चार मैच होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पारंपरिक रूप से चार टेस्ट मैचों की सीरीज होती रही है लेकिन 2024 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में यह पांच मैचों की सीरीज हो जाएगी।

IND vs NZ सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान, बोल्ट और गुप्टिल को आराम

रोटेशन फार्मूला से तय होंगे वेन्यू, दिल्ली का नाम तय

IND vs AUS टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रोटेशन फॉर्मूला के अनुसार दिल्ली को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना तय है। दिल्ली में आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में खेला गया था। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार दिल्ली को चार टेस्ट मैचों में से दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है। दौरा एवं कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद मैचों का कार्यक्रम सामने आ जाएगा। धर्मशाला जिसने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी की थी उसे आगामी सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है।

PAK vs NZ: फाइनल में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 7 विकेट से दी शिकस्त

चार में से एक टेस्ट मैच डे-नाइट होगा

IND vs AUS टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत चेन्नई या हैदराबाद में कर सकता है क्योंकि बेंगलुरु ने इस साल के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। वह डे नाईट टेस्ट मैच था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आयोजित किया जा सकता है। अभी यह फैसला किया जाना बाकी है कि इन चार टेस्ट मैचों में से कौन सा मैच डे नाईट का होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here