AUS vs WI: बल्लेबाजों की कब्रगाह बना जमैका, दूसरे दिन वेस्टइंडीज 143 पर सिमटी; स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 99/6

681
Advertisement

जमैका। AUS vs WI टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। डे-नाइट खेले जा रहे इस टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ ने दूसरे दिन भी रफ्तार और पुराने वेस्टइंडीज अंदाज में गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 99 रन पर छह विकेट पर रोक लिया। अब ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 181 रन की हो गई है। दूसरे दिन का खेल पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा, जब दोनों टीमों के कुल 15 विकेट गिरे। दूसरे दिन स्टंप्स तक कैमरन ग्रीन 42 रन पर नाबाद रहे, जबकि कप्तान पैट कमिंस 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने अंतिम 40 मिनट में संघर्ष करते हुए 30 रन की साझेदारी की।

दूसरे दिन 143 रनों पर सिमटी वेस्ट इंडीज की पारी

AUS vs WI तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने डिनर ब्रेक तक वेस्टइंडीज को पहली पारी में 143 रन पर समेटते हुए 82 रन की बढ़त हासिल की थी। हालांकि इसके बाद उन्हें एक बार फिर रोशनी में बल्लेबाजी करनी पड़ी, जिससे मैच तीन दिनों के भीतर समाप्त होने की संभावना बढ़ गई है। वेस्टइंडीज ने 16/1 से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन उसकी टीम केवल 70 रन और जोड़ सकी और पूरी पारी 143 रन पर सिमट गई। जॉन कैम्पबेल (36) और शाई होप (23) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो 20 का आंकड़ा पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया के पांच तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को लगातार दबाव में रखा।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी फिर लडख़ड़ाई

पहले दिन की रात को भी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने जूझती नजर आई थी और दूसरी पारी में भी यही सिलसिला जारी रहा। सिर्फ दूसरे ओवर में ही 19 वर्षीय ओपनर सैम कॉन्स्टास एक बार फिर शमर जोसेफ का शिकार बने। उन्होंने तीसरी बार AUS vs WI सीरीज में इसी गेंदबाज के हाथों विकेट गंवाया। वह इस पारी में खाता भी नहीं खोल सके, और पूरी सीरीज में अब तक केवल 50 रन बना पाए हैं। उस्मान ख्वाजा (14) ने शमर जोसेफ की गेंद पर एक चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन दो गेंद बाद ही अंदर आती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

Zim vs SA: टी20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मुकाबला आज, द. अफ्रीका का सामना करेगा जिम्बाब्वे

वेस्टइंडीज गेदबाजों के सामने जूझते नजर आए कंगारू बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ (5) ने अल्जारी जोसेफ की तीसरी गेंद पर एक चौका लगाया, लेकिन उसी ओवर में उनकी एक अल्जारी जोसेफने एक फुल लेंथ गेंद से स्मिथ का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/3 हो गया। ग्रीन के साथ ट्रैविस हेड (16), ब्यू वेबस्टर (13) और एलेक्स केरी (0) भी जल्द पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 69/6 तक गिर गया और टेल-एंड बल्लेबाजों को मैदान में उतरना पड़ा। केरी क्रीज छोडक़र शॉट मारने की कोशिश में स्लिप में कैच दे बैठे। अब AUS vs WI यह टेस्ट तीसरे दिन से आगे बढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

Share this…