Home Cricket AUS vs SL: Nathan Lyon ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड, टॉप-10 में...

AUS vs SL: Nathan Lyon ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड, टॉप-10 में बनाई जगह

0
AUS vs SL Nathan Lyon breaks Kapil's record, enters top 10 list sports breaking news today

गॉल। Nathan Lyon : ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) टेस्ट में 436 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूचीं में दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Nathan Lyon ने भारत के कपिल देव (434), श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में 800 सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। श्रीलंका की दूसरी पारी में लियोन और ट्रेविस हेड ने चार-चार विकेट झटके।

IND vs ENG: पंत के धमाके में उड़े अंग्रेज, टीम इंडिया पहले दिन 338/7

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन सुबह पहली पारी में आठ विकेट पर 313 रन से खेलना शुरू किया। तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने पैट कमिंस (26) को अपनी यॉर्कर का शिकार बनाया। फिर उन्होंने इन-स्विंगर से मिशेल स्वेपसन (01) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी 321 रन पर खत्म की।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार 109 रन से आगे था। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में केवल 113 रन ही बना सकी जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल पांच रन का लक्ष्य मिला और डेविड वॉर्नर ने चार गेंद में मैच खत्म कर दिया। कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हेड (4/10)ने 17 गेंद के अंदर चार विकेट झटक लिए।

Wimbledon 2022: जोकोविच, राफेल नाडाल और सितसिपास तीसरे दौर में, ईगा की रिकॉर्ड 37वीं जीत

Nathan Lyon ने पिछले 26 टेस्ट मैचों में केवल एक विकेट लिया था। लियोन ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए पहली पारी में 90 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 31 रन देकर चार विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि नाथन ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट आठ जुलाई से गॉल में ही खेला जाएगा। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 77 रन बनाने वाले कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version