Malaysia Open 2022: वर्ल्ड नंबर-1 ने पीवी सिंधु को किया बाहर, प्रणय भी हारे

0
257
Malaysia Open 2022 World No.1 Tai Tzu Ying Defeated PV Sindhu, Prannoy also lost sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Malaysia Open 2022 : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। शुक्रवार को खेले गए महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताईजू यिंग ने उन्हें हराया। वहीं, पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय भी क्वार्टर फाइनल राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

AUS vs SL: Nathan Lyon ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड, टॉप-10 में बनाई जगह

सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को दूसरी वरीयता प्राप्त ताईजू ने 21-13, 15-21, 13-21 से हरा दिया। ताईजू ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। इस जीत के साथ ताईजू ने सिंधु पर हार-जीत के मामले में 16-5 की लीड ले ली है। वहीं, दोनों के बीच हुए पिछले छह मुकाबलों में ताईजू ने सिंधु पर जीत हासिल की है।

IND vs ENG: पंत के धमाके में उड़े अंग्रेज, टीम इंडिया पहले दिन 338/7

पहले गेम में ताईजू ने सिंधु पर 5-2 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद सिंधु ने वापसी करते हुए पहले ब्रेक तक 11-7 की बढ़त हासिल की। फिर 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में ताईजू ने जबरदस्त वापसी करते हुए 11-3 से लीड ली और फिर 21-15 से गेम अपने नाम किया। तीसरा गेम ताईजू ने 21-13 से अपने नाम किया और साथ ही मैच भी अपने नाम किया।

Wimbledon 2022: जोकोविच, राफेल नाडाल और सितसिपास तीसरे दौर में, ईगा की रिकॉर्ड 37वीं जीत

Malaysia Open 2022 के पुरुष युगल में एचएस प्रणय को भी शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें सिंगापुर के जोनाटन क्रिस्टी ने 44 मिनट तक चले मैच में लगातार दो गेमों में 21-18, 21-16 से हरा दिया।

————————————————————————————————–

नीरज चोपड़ा ने 15 दिन में दूसरी बार तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

स्टॉकहोम। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में शानदार थ्रो से एक बार फिर नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्टॉकहोम में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका। उन्होंने अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को सुधारा है। इससे पहले 14 जून को नीरज ने पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंका था।

नीरज ने कुओर्ताने खेलों में 86.60 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था। नीरज चार साल बाद डायमंड लीग में हिस्सा लेने उतरे। इससे पहले 2018 में ज्यूरिख में भाग लिया था। तब 85.73 मीटर थ्रो करके चौथा स्थान हासिल किया था। उस समय भी नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here