मेलबर्न। AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कल से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। यह ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन वैसी ही रखी है, जैसे पहले टेस्ट मैच में थी।
Virat Kohli: किंग कोहली के निशाने पर दो महा रिकॉर्ड, बॉक्सिंग डे टेस्ट में करना होगा यह काम
स्कॉट बोलैंड पर लगे रहे कयासों पर विराम
हालांकि, कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि स्कॉट बोलैंड को AUS vs PAK मैच में खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पैट कमिंस ने स्कॉट के बारे में कहा कि, हम स्कॉटी के बहुत बड़े फैन है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि आप लगातार 7 मैचों में एक ही फास्ट-बॉलिंग लाइनअप के साथ उतरें। टीम में हमेशा निगल्स या चोट की समस्या बनी रहती है, तो अगर ऐसा कुछ हुआ तो वह तैयार हैं। कमिंस ने स्कॉट बोलैंड के लिए आगे कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि वह कभी न कभी टीम का हिस्सा जरूर होंगे, लेकिन अभी हम इतना मैसेज देना चाहते हैं कि आप जो क्वालिटी लेकर आते हैं, वह हमें बहुत पसंद है, लेकिन दुर्भाग्यवश आपको यह मैच मिस करना पड़ रहा है।
IND W vs AUS W: भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया, 8 विकेट से मिली जीत
पाकिस्तान ने 12 खिलाडिय़ों के नाम बताए
पाकिस्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इन 12 खिलाडिय़ों में से ही किसी 11 को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। AUS vs PAK पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले सरफराज अहमद को टीम से बाहर कर दिया गया है, ऐसे में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की टीम में वापसी होना लगभग तय है।
WFI: अध्यक्ष समेत कुश्ती संघ सस्पेंड, बवाल के बाद खेल मंत्रालय का फैसला
AUS vs PAK दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान के घोषित 12 खिलाड़ी
इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान।
Suryakumar Yadav : पैर में पट्टी बांधकर चलते दिखे सूर्या, शेयर किया वीडियो
AUS vs PAK टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 360 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, एमसीजी
तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, एससीजी