Home Cricket AUS vs IND: पहला वनडे कल, काली पट्टी बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी

AUS vs IND: पहला वनडे कल, काली पट्टी बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी

0
AUS vs IND Australia India first odi tomorrow black bandage latest sports news in hindi
File Photo| Image Credit: Twitter

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Aus vs Ind) के क्रिकेटर शुक्रवार को पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले डीन जोंस के सम्मान में एक मिनट का मौन रखेंगे और बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। जोंस का सितंबर में IPL के दौरान निधन हो गया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 वनडे खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज जोंस IPL के कमेंटरी पैनल के हिस्से के तौर पर मुंबई में थे, जब दिल का दौरा पड़ने के कारण 24 सितंबर को उनका निधन हो गया।

AUS vs IND Series: लंबे अंतराल के बाद कल मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

डीन जोंस के सम्मान में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ श्रृंखला (Aus vs Ind) के दौरान उन्हें दो बार श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पहला सम्मान उन्हें शुक्रवार को भारत के खिलाफ एससीजी पर पहले एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दिया जाएगा। जहां मैच शुरू हो से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा और दोनों देशों की टीमें बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगी। स्क्रीन पर डीन जोंस के शानदार करियर के अहम पलों को भी दिखाया जाएगा।’

AUS vs IND वनडे सीरीज में 13 साल से नहीं टूटा इस खिलाड़ी का रिकाॅर्ड

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Aus vs Ind) पर भारत 3 ODI और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी जोंस को श्रद्धांजलि देगा। जोंस जब खेलते थे तो अपने इस घरेलू मैदान पर उनको दर्शकों का काफी समर्थन मिलता था।

ISL: इंजरी टाइम में दी मुंबई ने गोवा को मात

रिपोर्ट के अनुसार, ‘सबसे बड़ा सम्मान MCG पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान दिया जाएगा। यह श्रद्धांजलि पहले दिन चाय के विश्राम के समय तीन बजकर 24 मिनट पर दी जाएगी। इस दौरान जोंस की पत्नी जेन और परिवार के सदस्य मौजूद होंगे।’ जोंस का सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर और टेस्ट कैप संख्या 324 है और इसलिए फैसला किया गया कि उन्हें तीन बजकर 24 मिनट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। जोंस ने टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक की मदद से 3631 रन बनाए। जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम पर 6063 रन दर्ज हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version