Asia Cup: पीसीबी ने सोश्यल मीडिया पर फैलाया रेफरी के माफीनामे का झूठ, ICC ने निकाल दी हवा

706
Advertisement

दुबई। Asia Cup: पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले जिस तरह का ड्रामा फैलाया उससे उसकी पूरी दुनिया में फजीहत देखने को मिल रही है। भारत के खिलाफ हुए 14 सितंबर को मुकाबले में टीम इंडिया के हाथ नहीं मिलाने के बाद से पाकिस्तानी टीम की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली हो गई है। इस विवाद को लेकर पीसीबी ने आईसीसी से भी शिकायत की जिसमें उन्होंने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को दोषी ठहराने की कोशिश की, लेकिन आईसीसी की तरफ से उनकी इस शिकायत को खारिज कर दिया गया।

PAK vs UAE: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों का धमाल, यूएई को 41 रनों से हराया

पूरे विवाद पर आईसीसी ने जारी किया बयान, दावा खारिज

विनेश फोगाट के सपोर्ट में आए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra

पहले पाकिस्तान ने Asia Cup में यूएई के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला लिया लेकिन बाद में वह राजी हो गए, जिसमें उन्होंने बताया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांग ली है। इसपर आईसीसी की तरफ से बयान जारी कर पाकिस्तानी के पूरे झूठ की पोल भी खोल दी गई। आईसीसी की तरफ से इस पूरे विवाद को लेकर 17 सितंबर की रात को जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी जरूर है लेकिन वो माफी उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए मिस कम्युनिकेशन के लिए मांगी है। उन्होंने हैंडशेक विवाद को लेकर किसी तरह की कोई माफी नहीं मांगी है।

INDW vs AUSW : मंधाना का रिकॉर्ड शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने पूरे सोश्यल मीडिया पर फैलाया झूठ

आईसीसी की तरफ से आए इस बयान से साफ हो गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से रेफरी की माफी को लेकर साफतौर पर झूठ फैलाया जा रहा है। वहीं आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया कि हैंडशेक विवाद पर रेफरी की माफी किसी भी तरह से नहीं बनती है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने Asia Cup में यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए ड्रामे के दौरान जब पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए तैयार हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत के खिलाफ मैच के बाद हैंडशेक विवाद को लेकर काफी टेंशन का माहौल जारी था। हमने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के व्यवहार को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी जिसमें अब उनके माफी मांग लेने के बाद ये मामला अब खत्म हो गया है।

Share this…