Asia Cup 2022 का चैंपियन बना श्रीलंका, पाकिस्तान को 23 रनों से पीटा

0
641
Asia Cup Final 2022 Pakistan vs Sri Lanka t20 match Live Streaming latest update SL vs PAK
Advertisement

दुबई। Asia Cup Final: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया। यह छठा मौका है जबकि श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। Asia Cup के फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने वनिंदु हसरंगा के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन (36 रन और 3 विकेट) और भानुका राजपक्षे की धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। श्रीलंका के 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 147 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका के लिए प्रमोद मधुशन ने 4 विकेट झटके।

17वें ओवर में पलटा मैच, हसरंगा बने मैच विनर

पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में वनेंदु हसरंगा ने पाकिस्तान की हार तय कर दी। इस ओवर की पहली ही गेंद पर हसरंगा ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका दिया। रिजवान 55 रन बनाकर धनुष्का गुणाथिलाका को कैच थमा बैठे। पाकिस्तान इस झटके से उबरा भी नहीं था कि ओवर की तीसरी गेंद पर हसरंगा ने आसिफ अली को बोल्ड कर दिया। ओवर की पांचवी गेंद पर हसरंगा ने खुशदिल शाह को आउटकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। खुशदिल सिर्फ 2 रन बना सके।

प्रमोद मदुशन की शानदार गेंदबाजी

श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने Asia Cup Final में शानदार बॉलिंग की और लगातार दो गेंदों पर बाबर आजम और फखर जमान को आउट किया। पहले उन्होंने बाबर आजम को कैच आउट कराया फिर पहली ही गेंद पर फखर जमाक को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद पूरी तरह सेट हो चुके इफ्तिखार अहमद को उन्होंने कैच आउट करा दिया। इफ्तिखार ने 31 गेंद पर 32 रन बनाए।

Neeraj Chopra नहीं खेलेंगे नेशनल गेम्स 2022, चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह

बाबर आजम पूरे टूर्नामेंट में फेल

बाबर आजम पूरे एशिया कप में फेल रहे हैं। उन्होंने Asia Cup टी-20 टूर्नामेंट में छह पारियों में 68 रन बनाए। उनकी पारियां इस प्रकार हैं- 10, 9, 14, 0, 30 और 5 रन बनाए। बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार छह पारियों में 50+ का स्कोर नहीं बनाया है। ऐसा उनके साथ दूसरी बार हुआ है।

US Open 2022: इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता

भानुका का तूफान, श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 171 रन का लक्ष्य

Asia Cup Final में श्रीलंका ने निर्धारित पाकिस्तान को 171 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भानुका राजपक्षा ने टीम के लिए 45 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं हसरंगा ने 21 गेदों पर 36 रन बनाकर भानुका का पूरा साथ दिया।

एक समय श्रीलंका 9 ओवर में 58 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद छठे विकेट के लिए भानुका राजपक्षा और वनिंदु हसरंगा ने 58 रनों की तेज तर्रार साझेदारी की। इसके बाद राजपक्षा और चमिका करूणारत्ने के बीच 7वें विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी हुई करूणारत्ने ने 14 रन बनाकर राजपक्षा का अच्छा साथ दिया।

पावर प्ले में पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। Asia Cup Final में श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और पाकिस्तानी गेंदबाज हावी रहे। 6 ओवर के खेल में नसीम शाह और हारिस रऊफ ने मिलकर श्रीलंका को तीन झटके दिए। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले में 3 विकेट खोकर 42 रन बनाए। हारिस रऊफ ने दो तो नसीम शाह ने एक विकेट लिया। पाक टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। हसन अली की जगह नसीम शाह और उस्मान कादिर की जगह इफ्तिखार अहमद की वापसी हुई है। वहीं, श्रीलंका की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

Asia Cup Final में प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

श्रीलंका: कुशल मेंडिस, पथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुनाथिलिका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्ष्णा, प्रमोद मधुसुदन और दिलशान मधुशंका।

T20 World Cup 2022: रवींद्र जडेजा की जगह टीम में ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

आखिरी मैच में पाकिस्तान को दी थी श्रीलंका ने मात

एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला हो रहा है। टूर्नामेंट में यह दूसरा मौका है जबकि श्रीलंका-पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है। सुपर-4 के इस आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here