Home Cricket CORONA की वजह से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द

CORONA की वजह से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द

0

कोलंबो। श्रीलंका में जून में आयोजित किया जाने वाला एशिया कप 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट कोरोना (CORONA) महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया है। श्रीलंका में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े एक अधिकारी ने बुधवार को दी। इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल पाकिस्तान में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जक्यूटिव एश्ले डिसिल्वा ने पत्रकारों से कहा कि, कोविड की वजह से जिस तरह की भयावह स्थिति बन रही है उसकी वजह से इस साल जून में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना संभव नहीं है।

Corona पीड़ितों के लिए सहवाग ने की ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की शुरुआत

अब एशिया कप का आयोजन 2023 में ही संभव 

एश्ले डिसिल्वा ने एशिया कप के आयोजन को लेकर कहा कि, इसका आयोजन शायद अब 2023 वनडे विश्व कप के बाद किया जा सकता है क्योंकि अगले दो साल के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने शेड्यूल बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल इसे लेकर जल्दी ही आधिकारिक ऐलान करेगी।

Cricket : टीम इंडिया को राहत, प्रसिद्ध कृष्णा और अमित मिश्रा ने कोरोना को हराया

श्रीलंका में भी दूसरे देशों को यात्रियों पर लगाया बैन 

साउथ एशिया में पिछले कुछ दिनों में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैला है और इसे देखते हुए कई देशों ने फ्लाइट्स पर भी पाबंदी लगा दी है। श्रीलंका ने भी बुधवार को दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए दस दिन का बैन लगा दिया है। हालांकि श्रीलंका की टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है, जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेना है।

Ashes Series का आगाज 8 दिसंबर से, जारी हुआ सीरीज पूरा शेड्यूल

भारत के श्रीलंका दौरे पर भी खतरा 

एशिया कप को रद्द किया जाना टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत नहीं हैं क्योंकि भारतीय टीम को जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज में भाग लेना है। यदि हालात इसी तरह से रहे तो ऐसी स्थिति में भारत का दौरा भी रद्द हो सकता है। हालांकि इसे लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि, वो इस सीरीज का आयोजन कर लेंगे, लेकिन उनकी नजर भी हालात पर बनी हुई है। श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version