Ashes Series का आगाज 8 दिसंबर से, जारी हुआ सीरीज पूरा शेड्यूल

0
538
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) का आगाज 8 दिसंबर से होगाक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित 5 मैचों की तारीख और आयोजन स्थल का भी ऐलान कर दिया है।

BCCI की स्पेशल बैठक 29 मई को, टी-20 विश्वकप सहित कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

पहला टेस्ट 8 दिसम्बर से गाबा में शुरू होगा  

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 8 से 12 दिसम्बर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 16 से 20 दिसंबर से बीच एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। बॉक्सिंग डे परंपरा को जारी रखते हुए दोनों टीमें तीसरा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेलने उतरेगी। नए साल की शुरुआत सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के साथ होगी। सिडनी में 5 से 9 जनवरी के बीच खेलने उतरेगी। सीरीज का अंत पर्थ की तेज पिच पर 14 से 18 जनवरी के बीच होगा।वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सभी फॉर्मेट में होने वाली एशेज ट्रॉफी का इकलौता टेस्ट 27 जनवरी से खेलेगी। मेन्स फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैम्पियन है।

Cricket : 5 टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित

26 साल बाद पर्थ में सीरीज का आखिरी मुकाबला 

26 साल बाद पर्थ में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पिछली बार 1995 में सीरीज का आखिरी मैच सिडनी की जगह पर्थ में खेला गया था। ब्रिस्बेन और पर्थ के अलावा सीरीज के बाकी 3 मैच एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।

Football : Lionel Messi बार्सिलोना छोड़ने को तैयार, जानिए क्यों ?

32 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत जिस गाबा से करेगी, वहां इसी साल भारत ने उनके 32 साल के वैभव को तोड़ा था। भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से शिकस्त देकर 2-1 से सीरीज कब्जा किया था। ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले 1988 में वेस्टइंडीज ने गाबा में 9 विकेट से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा मैदान पर अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 33 जीते हैं। जबकि 13 ड्रॉ रहे हैं और केवल नौ में ही उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं, एक मैच टाई रहा है।

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा वॉर्मअप मैच
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान के साथ 27 नवंबर को एक टेस्ट मैच खेलेगी। अफगानिस्तान को 2018 में टेस्ट का दर्जा मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया का उनके खिलाफ यह पहला मैच होगा। अब तक अफगानिस्तान ने केवल 6 टेस्ट मैच भारत, आयरलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेले हैं।

एशेज सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट मैच 8 से 12 दिसंबर (गाबा)

दूसरा टेस्ट मैच 16 से 20 दिसंबर (एडिलेड) डे नाइट

तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न) बॉक्सिंग डे

चौथा टेस्ट मैच 5 से 9 जनवरी (सिडनी)

पांचवां टेस्ट मैच 5 से 9 जनवरी (पर्थ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here