नई दिल्ली। Asia Cup: श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यों का ऐलान हो चुका है और उप कप्तान के तौर पर केएल राहुल को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अब ताजा अपडेट यह आया है कि केएल राहुल का फिलहाल श्रीलंका जाना ही तय नहीं है। ऐसे में अगर राहुल एशिया कप (Asia Cup) खेलने नहीं जा पाते हैं तो फिर श्रेयस अय्यर के लॉटरी खुल सकती है। जिन्हें अभी एशिया कप के लिए स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है।
Commonwealth Fencing Championship 2022 में Bhavani Devi ने जीता गोल्ड
यह खबर केएल राहुल के प्रशंसकों के लिए अच्छी नहीं हैं। पिछले लगभग 3 महीनों से राहुल टीम से बाहर हैं। IPL 2022 के दौरान वो ग्रोइन इंजरी के शिकार हुए थे। इसकी सर्जरी करवाई गई। फिट होने के लिए उन्हें कुछ दिन टीम से बाहर रहना पड़ा। इसके बाद वो कोरोना की चपेट में आ गए थे। अब तमाम समस्याओं से तो राहुल उबर चुके हैं लेकिन खेलने के लिए फिट हैं या नहीं यह तय नहीं है।
Asia Cup : BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-राहुल की वापसी, बुमराह बाहर
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) खेलने के लिए भारतीय टीम की रवानगी से पहले राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। बीसीसीआई के अनुसार एनसीए में राहुल का फिटनेस टेस्ट अगले सप्ताह होगा। इसके बाद ही उनकी फिटनेस की वास्तविक स्थिति सामने आएगी और उनका श्रीलंका जाना या नहीं जाना भी इस टेस्ट की रिपोर्ट पर ही निर्भर करेगा। अगर राहुल श्रीलंका नहीं जाते हैं तो श्रेयस को उनकी जगह दी जाएगी और बतौर ओपनर उनकी जगह विराट कोहली को दी जा सकती है।
Asia Cup : BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-राहुल की वापसी, बुमराह बाहर
Asia Cup में ये हैं टीम इंडियाः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान
Asia Cup का शिड्यूलः एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त को श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच से होगी। सभी टीमों को ए और बी ग्रुप में बांटा गया है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है। 30 अगस्त को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच होगा। वहीं 31 अगस्त को भारत बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर के बीच मैच होगा। 1 सितंबर को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी। जबकि 2 सितंबर को ग्रुप एक में पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर टीम के बीच भिड़ंत होगी।
CWG 2022: सिल्वर मैडलिस्ट वेटलिफ्टर संकेत ने करवाई इंग्लैंड में सर्जरी, कुछ समय रहना होगा खेल से दूर
3 सितंबर से सुपर-4 के मुकाबले शुरू होंगे। 3 सितंबर को बी1 बनाम बी2, 4 सितंबर को ए1 बनाम ए2, 6 सिंतबर को ए1 बनाम बी1, 7 सितंबर को ए2 बनाम बी2 तथा 8 सितंबर को बी1 बनाम ए2 का मुकाबला सुपर 4 में होगा। दोनों ग्रुप्स में टॉप रहने वाली टीमों के बीच 13 सितम्बर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।