Home Cricket Asia Cup 2022: हार्दिक ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, पाकिस्तान...

Asia Cup 2022: हार्दिक ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, पाकिस्तान ने गंवाया इफ्तखार का विकेट

0
Asia Cup 2022: Bhuneshwar gave India the first wicket, Pakistan lost captain Babar Azam's wicket latest sports news in hindi

दुबई। Asia Cup 2022 में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा सबसे सुपरहिट मुकाबले  में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम को तीसरा विकेट दिल दिया है उन्होंने अच्छी लय में दिख रहे  इफ्तखार अहमद (28) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले स्विंग किंग भुनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तथा आवेश खान ने फाखर जमान का विकेट लिया। भुनेश्वर ने बाबर को शानदार तेज बाउन्सर देकर अरक्षदीप के हाथों कैच आउट करवा दिया। बाबर ने ने 9 गेंदों में सिर्फ 10 बनाए। फिलहाल, अभी क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 38 गेंदों में 38 रन बनाकर और खुशदिल शाह के साथ मौजूद है।

मैच से पहले दोनों टीमों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों देशों की यह पहली भिड़ंत है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास टीम चयन के कई ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में कौन बाहर बैठेगा, यह देखना रोचक होगा। वहीं दूसरी और दो प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के बप्तान बाबर आजम अपने गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित हैं। इसके बावजूद Asia Cup 2022 के इस मैच में दोनों टीमों की प्लइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।

भारत के 8 खिलाड़ी तय, इन पर फंसा पेच

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी यह है कि Asia Cup 2022 में उनके 11 से ज्यादा खिलाड़ी जबर्दस्त फार्म में हैं। ऐसे में कौन बाहर बैठेगा यह देखना है। फिर भी टीम में 8 खिलाड़ियों की जगह पक्की है। ये खिलाड़ी हैं खुद कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड््या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार। विकेट कीपर में दिनेश कातिर्क और ऋषभ पंत के बीच पेच फंसा है। लेकिन हालिया फार्म को देखते हुए पंत यहां भारी पड़ सकते हैं।

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात

इसी तरह गेंदबाजी में भुवनेश्वर और चहल की जगह तो पक्की है। अर्शदीप सिंह और आवेश खान में पेंच फंसा है। हालांकि यहां अर्शदीप का पलड़ा भारी है। वो टीम के इकलौते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और डेथ ओवर्स में उनका प्रदर्शन भी शानदार है। आर अश्विन को भी जगह मिल सकती है।

गेंदबाजों की चिंता में डूबे बाबर आजम

वहीं पाकिस्तानी खेमे की बात करें तो कप्तान बाबर आजम अपने गेंदबाजों को लेकर परेशान हैं। शाहीन अफरीदी सहित दो गेंदबाज चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह हसन अली टीम में शामिल हैं लेकिन पहला मैच खेलना तय नहीं है। टीम हारिस रउफ और नसीम शाह के अलावा शाहनवाज दहानी पर दांव खेल सकती है।

Dope Test : भारत की डिस्कस थ्रोअर नवजीत कौर डोप टेस्ट में फेल, 3 साल का बैन लगा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।

क्या कहता है विराट और बाबर आजम का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की पिछले कुछ समय से विराट कोहली से तुलना की जा रही है। उन्हें पाकिस्तान में दूसरा विराट कोहली बोला जाता है, लेकिन अभी तक बीते वर्ष T20 World Cup के मैच में खेली गई 68 नाबाद रन की पारी को छोड़, उनका बल्ला भारत के खिलाफ नहीं चला है। 2018 के Asia Cup में भारत के खिलाफ वह दो वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 47 और नौ रन की पारियां खेलीं, लेकिन विराट ने जब से फॉर्म खोई है तब से बाबर का बल्ला रन उगल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में उन्होंने अपनी पिछली 11 पारियों में से नौ में दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। वह जबरदस्त फॉर्म में हैं।

Asia Cup 2022 आज से, ओपनिंग मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा अफगानिस्तान

Asia Cup 2022 का पूरा कार्यक्रम

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (दुबई)

28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (शारजाह)

31 अगस्त: भारत बनाम हांगकांग (दुबई)

01 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)

02 सितंबर : पाकिस्तान बनाम हांगकांग (शारजाह)

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ विराट खेलेंगे अपना 100वां टी20, ऐसा रहा है प्रदर्शन

सुपर 4 के मुकाबले

03 सितंबर: बी1 बनाम बी2 (शारजाह)

04 सितंबर: ए1 बनाम ए2 (दुबई)

06 सितंबर : ए1 बनाम बी1 (दुबई)

07 सितंबर: ए2 बनाम बी2 (दुबई)

08 सितंबर: ए1 बनाम बी2 (दुबई)

09 सितंबर: बी1 बनाम ए2 (दुबई)

11 सितंबर: फाइनल (दुबई)।

Mathura Das Mathur Award का ऐलान, अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध और रोहन होंगे सम्मानित

ये हैं Asia Cup 2022 में उतरने वालीं टीम –

भारत रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हरीस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version