Home Cricket Ashes Series : पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे Josh Hazlewood

Ashes Series : पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे Josh Hazlewood

0

नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) के पांचवें टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) बाहर हो गए हैं। कंगारू टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को खेल समाप्त होने के बाद इसकी जानकारी दी। लैंगर को उम्मीद है कि हेजलवुड वनडे सीरीज में वापसी कर लेंगे।

Fifa Awards 2021 की रेस से Cristiano Ronaldo बाहर, जानिए वजह

Josh Hazlewood के वनडे सीरीज में खेलने की उम्मीद

गाबा में Ashes Series के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण Josh Hazlewood टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट में कुल तीन विकेट लिए थे। लैंगर ने कहा, “हमें लगा कि जोश हेजलवुड टीम में वापस आ रहे हैं। दुर्भाग्य से वे नहीं आ पाए हैं। उम्मीद है कि वह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

Manchester United के 17 स्टार खिलाड़ी छोड़ सकते हैं टीम, जानिए वजह 

Josh Hazlewood प्रमुख गेंदबाजों में से एक-लैंगर

लैंगर ने इसके आगे कहा, “यह उनके काफी मुश्किल भरा है। वे अन्य खिलाड़ियों की तरह एशेज सीरीज में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने लगातार तीन मैच गंवाए हैं। जोश हमारे प्रमुख गेंदबाजों में एक हैं।” हेजलवुड की कमी को झाए रिचर्डसन और स्कॉट बोलैंड ने पूरी की। दोनों ने सीरीज में अब तक धमाकेदार गेंदबाजी की है।

BCCI हेडक्वार्टर पर कोरोना का अटैक, MCA के 15 सदस्यों सहित बोर्ड के 3 कर्मचारी पॉजिटिव 

हेजलवुड की कमी को बोलैंड ने पूरी की

बोलैंड ने मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया और मैन ऑफ द मैच बने। उनसे पहले दूसरे टेस्ट में झाए रिचर्डसन खेले थे। रिचर्डसन ने एडिलेड टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए थे। बोलैंड ने इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में कुल सात विकेट लिए। वे सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी खेल रहे हैं। बोलैंड ने पहली पारी में अब तक दो विकेट लिए हैं। वे मैच के तीसरे दिन कुछ देर के लिए चोट के कारण परेशान देखे गए। तीसरे दिन दूसरे सत्र में अंतिम गेंद करते समय बोलैंड अजीब तरह से गिर गए थे। उन्हें बाद में स्कैन के लिए भेजा गया था, लेकिन लैंगर ने कहा कि विक्टोरिया का यह 32 वर्षीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ आगे गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version