नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 294 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फास्ट बॉलर स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने मुकाबले में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में भी 7 रन देकर छह विकेट झटके थे। बोलैंड ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही 55 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। सिडनी टेस्ट में चार विकेट चटकाने के साथ ही बोलैंड ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Ashes Series : पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे Josh Hazlewood
Scott Boland ने सीएस मैरियट का रिकॉर्ड तोड़ा
फास्ट बॉलर Scott Boland डेब्यू करने के बाद से टेस्ट क्रिकेट की पिछली तीन पारियों में अबतक 31.1ओवर में 11 विकेट ले चुके हैं। बोलैंड उन गेंदबाजों के बीच सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले गेंदबाज बन गए हैं, जिनके विकेटों की संख्या 10 या उससे ज्यादा है। बोलैंड ने इस मामले 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। पिछले 89 साल से यानी साल 1933 से ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज सीएस मैरियट के नाम जुड़ा था। उन्होंने तब 8.72 की गेंदबाजी औसत से 11 विकेट लिए थे। ये विकेट उन्होंने 1 टेस्ट में फेंकी 247 गेंदों पर 96 रन देते हुए लिए थे।
Pro Kabaddi League2021-22: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पलटन को दी शिकस्त
इस सूची में अक्षर पटेल भी शामिल
इस तरह शानदार गेंदबाजी औसत रखने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में भारत के अक्षर पटेल भी शामिल हैं। अक्षर 11.86 के गेंदबाजी औसत के साथ टॉप पांच गेंदबाजों में शामिल हैं। भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर ने इस औसत के साथ पहले 5 टेस्ट की 10 पारियों में 36 विकेट लिए हैं और वे इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उनके अलावा 10.07 की बॉलिंग औसत के साथ इंग्लैंड के एफ. मार्टिन तीसरे और इंग्लैंड के ही जीए लोहमैन 10.75 की बॉलिंग औसत के साथ चौथे नंबर पर हैं। मार्टिन ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 14 और लोहमैन ने 18 टेस्ट में 112 विकेट हासिल किए थे।