Ashes 2023: आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रन की जरूरत, स्टोक्स और डकेट क्रीज पर; चोटिल नाथन ने की बल्लेबाजी

0
90
Ashes 2023: England need 257 runs on the last day, Stokes and Duckett at the crease; injured nathan batted latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

लंदन। Ashes 2023 में आज दूसरे मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रन की जरूरत है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 विकेट चटकाने होंगे। इंग्लैंड ने चौथे दिन के अंत तक 31 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 66 गेंदों में 29 रन और ओपनर बेन डकेट 67 गेंदों में 50 रन बनाकर मौजूद है। 45 रन पर 4 विकेट गवांने के बाद भारी मुसीबत में जाती दिख रही इंग्लैंड की टीम को स्टोक्स और डकेट ने संभाल रखा है। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 109 गेंदों में 69 रन जोड़ लिए है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पेट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किये है।

SAFF Championship: पेनल्टी शूटआउट में भारत ने लेबनान को 4-2 से हराया, फाइनल में अब कुवैत से सामना

उस्मान ने खेली अर्धशतकीय पारी

Ashes 2023 दूसरी पारी में 91 रन की बढ़त के साथ खेलने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये। टीम के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 187 गेंदों में सर्वाधिक 77 रन बनाए। उस्मान के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। उस्मान के आउट होते ही टीम ने सिर्फ 92 रन के भीतर ही अपने 7 विकेट गवां दिये। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रोड ने 24.5 ओवर में 65 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। इसके अलावा जोश टंग और ओली रोबिंसन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

World Cup Qualifier: विश्व कप की रेस से बाहर हुआ वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

चोटिल नाथन ने की बल्लेबाजी

Ashes 2023 इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले जा इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लायन मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर करने के कयास भी लगाए गए थे। लेकिन, चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन पर अपने 9 विकेट गवां दिये थे। तब नाथन अपनी टीम के लिए खेलने उतरे और स्कोर में 15 रन और जोड़ दिये। दाहिनी पिंडली में गहरी चोट से झूझ रहे नाथन ने छोटी सी पारी में 1 चौका लगाते हुए 13 गेंदों में 4 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here