Ashes 2023: पांचवें दिन भी बारिश की आशंका, आज होगा इंग्लैंड का असली ‘टेस्ट’

0
282
Advertisement

लंदन। Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा एशेज का आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच में बारिश के चलते चौथे दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। मैच में जहां एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगी वहीं बाद में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने शतकीय साझेदारी से इसे बदल दिया। अब ऑस्ट्रेलिया के पास भी जीत का मौका है।

IND vs WI: कप्तान हार्दिक की बातों में झलकी लाचारी, बोले-बल्लेबाज नाकाम; लेकिन बहुत सीखने को मिला

इंग्लैंड को आखिरी दिन चाहिए 10 विकेट

Ashes 2023 का पांचवां टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। जीत के लिए मिले 384 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 135 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 249 रन की दरकार है। क्रीज पर इस समय डेविड वार्नर (58*) और उस्मान ख्वाजा (69*) बने हुए हैं। वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 10 विकेट लेने की जरूरत है।

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज Stuart Broad ने की सन्यास की घोषणा, Ashes में खत्म करेंगे 17 साल पुरानी यात्रा

वॉर्नर और ख्वाजा की शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कसा

ऑस्ट्रेलिया को Ashes 2023 के आखिरी मैच में 384 रन का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड की दूसरी पारी रविवार को 395 रन पर सिमट गई थी। अपना अंतिम मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड आठ रन पर नाबाद रहे थे। एक दिन पहले ही उन्होंने एलान किया था कि यह टेस्ट उनके कॅरिअर का अंतिम टेस्ट होगा। बारिश के कारण जल्द हुए स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 135 रन बना लिए थे। उसे 249 रन और बनाने थे जबकि उसे सभी विकेट सुरक्षित हैं। पांच मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से बढ़त पर है। चौथे मैच ड्रॉ रहने से ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही एशेज ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

IND vs WI: लय में आने का मौका चूक रहे रोहित-विराट, क्रिकेट से ज्यादा आराम को तरजीह

पांचवें दिन भी बारिश की आशंका

इंग्लैंड ने लंच के बाद मार्क वुड को गेंदबाजी सौपीं। वॉर्नर ने एक रन के साथ पहले विकेट पर सौ रन की साझेदारी पूरी की और उसके बाद ख्वाजा ने एक रन लेकर शृंखला में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। जनवरी में अपने रिटायर होने के संकेत दे चुके वॉर्नर ने Ashes 2023 में अपनी अंतिम पारी में 90 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अगले ओवर में उस्मान ने चौका जडक़र इस सीरीज में 480 रन बना चुके इंग्लैंड के जैक क्राउले को पीछे छोड़ दिया। उसके बाद भी बारिश आ गई। मौसम विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना है।

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सर डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त

395 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

Ashes 2023 टेस्ट के चौथे दिन के खेल की बात करें तो इसमें शुरुआत में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि वे ज्यादा देर टिक नहीं सके और इंग्लैंड 395 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टीम को इस विशाल स्कोर तक ले जाने में जो रूट की 91 रनों की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here