Aaron Finch: ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान का बड़ा फैसला, अचानक किया संन्यास का ऐलान

0
363
Aaron Finch suddenly announced his retirement, Australian T20 captain big decision
Advertisement

मेलबर्न। Aaron Finch: ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जिताने वाले कप्तान आरोन फिंच ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद फिंच ने ये फैसला किया है। बता दें कि फिंच ने वनडे से पिछले साल ही रिटायरमेंट ले लिया था।

फिंच ने क्यों अचानक लिया संन्यास?

Aaron Finch ने अचानक संन्यास लेने के पीछे एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि बीबीएल गेम के बाद मेरे शरीर में दर्द हो रहा था और ठीक होने में काफी दिन लग रहे थे। कोच मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि निर्णय लेने के लिए खुद को समय दें जो भावनात्मक नहीं है कॉल करें, लेकिन वह आपके और आपके परिवार के लिए सही है। मुझे लगता है कि मैंने यह इसलिए ही किया है। मैंने इसके बारे में काफी देर तक सोचा। 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में मैं खुद को नहीं देख सकता। मैं अपने स्वार्थ के लिए टीम का नुकसान नहीं करा सकता।’

WPL की तारीखों का ऐलान, 4 से 26 मार्च तक मचेगा धमाल

पिछले साल वनडे से लिया था संन्यास

काफी समय तक वनडे में संघर्ष करने के बाद फिंच ने इस फॉर्मेट से पिछले ही साल रिटायरमेंट ले लिया था। Aaron Finch को मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ कम से कम एक और साल बीबीएल में खेलने की उम्मीद है। वह विदेशी टी20 लीग में भाग लेने के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं। फिंच ने कहा कि वो 12 साल तक इस खेल को खेलने के लिए काफी भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें यह भी लगता है कि आगे बढऩे का सही समय आ गया है, क्योंकि टीम अच्छी स्थिति में है।

Asia Cup 2023: नहीं सुधरेंगे जावेद मियांदाद, फिर देने लगे गीदड़ भभकी

Aaron Finch के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

वनडे: 142 पारियों में 39 की औसत से 5406 रन और 88 का स्ट्राइक रेट। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक ठोके।

टी20: 103 पारियों में 34 के औसत से 3120 रन और 142 का स्ट्राइक रेट। टी20 में उनके नाम दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।

टेस्ट: 5 पारियों में 28 की औसत से 278 रन। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर दो अर्धशतक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here