IPL में 5 हजार रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में 4 भारतीय

0
1239
Advertisement

IPL में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अब तक 13 सीजन आयोजित हो चुके हैं। वहीं IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होगा। फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। अब तक हुए 13 सीजन में बल्लेबाजी की दृष्टि से कई रिकॉर्ड बन चुके है। इनमें से जहां तक पांच हजार रन के आंकड़ें को पार करने की बात है तो इनमें अब तक 5 बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जिन्होंने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें भी 4 भारतीय विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और शिखर धवन शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ी के रूप में अकेले डेविड वॉर्नर इस सूची में शामिल है।

Wembley Stadium में एक साल बाद होगी फैंस की वापसी

52 दिन में होंगे 60 मुकाबले

IPL के 14वें सीजन में सभी 8 टीमें 52 दिन में फाइनल सहित 60 मुकाबले खेलेंगी। सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे। प्ले-ऑफ और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश में IPL टूर्नामेंट होने के बावजूद कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी।

Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती

टॉप 5 स्कोरर में विराट शीर्ष पर 

अब तक हुए IPL के 13वें सीजन तक टॉप पांच स्कोररों की बात करें तो इस सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं। जिन्होंने IPLमें अब तक 192 मैच खेलकर 5878 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.16 रहा। दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। जिन्होंने IPLमें 193 खेले और 5368 ठोके हैं। इनका औसत दर 33.34 रहा। इस सूची में तीसरे स्थान पर डेविड वार्नर हैं। जिन्होंने 142 मैच खेलकर 5254 रन बनाए हैं। इनका औसत दर 42.71 रहा। वहीं 200 मैच खेलकर 31.31औसत दर से 5230 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज शिखर ध्वन ने 176 मैच खेलकर 34.41 औसत दर से 5197 रन बनाए हैं।

Miami Open: फाइनल में बार्टी, 13 महीने बाद Osaka की पहली हार

गेल सबसे तेज शतक लगाने वाले शतकवीर 

IPLके 13वें सीजन तक सबसे तेज शतक लगाने वाले शतकवीरों की बात करे तो इस लिस्ट में शीर्ष पर क्रिसगेल का नाम है। गेल ने वर्ष 2013 में महज 30 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा। इस सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज युसुफ पठान है। पठान ने वर्ष 2010 में सिर्फ 37गेंदों में शानदार शतक लगाया। इसी प्रकार वर्ष 2013 में डेविड मिलर ने 38गेंदों में शतक जड़ा और वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ष 2008 में 42 गेंदों में और एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में मात्र 43 गेंदों में शतक जमाया। ये दोनों खिलाड़ी क्रमश चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here