नई दिल्ली। टर्की के इस्तांबुल में आयोजित की जा रही World Boxing Championship में भारतीय बॉक्सर पूजा रानी ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दो बार की एशियाई चैम्पियन पूजा रानी ने 81 किलो वेट कैटेगिरी में हंगरी की तिमिया नागी को 5-0 से हराकर एकतरफा अंदाज में मैच जीता। वहीं, 2020 की समर ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन को फेयर चांस टीम की सिंडी नगाम्बा ने 1-4 से हरा दिया। इस हार के साथ में लवलीना का विश्व कप का सफर भी अब समाप्त हो गया है।
ISSF Junior World Cup: भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन, 8 गोल्ड सहित 14 मैडल जीते
पूजा ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सभी जजों को काफी प्रभावित किया। वे इस मुकाबले में शुरु से ही तिमिया पर हावी रहीं। उन्होंने तिमिया के दिए गए मौकों का भरपूर फायदा उठाते हुए जोरदार पंच लगाए। World Boxing Championship के क्वार्टर फाइनल में पूजा का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की जेसिका बागले से होने वाला है। जेसिका इस टूर्नामेंट में पहले ही टॉप 8 में पहुँच गई है। अगर यह मुकाबला पूजा जीत जाती हैं Jतो, भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो सकता है।
Thomas Cup 2022: 73 साल में पहली बार फाइनल में भारतीय पुरुष टीम
आज के दिन विश्व कप में भारत की दो और बॉक्सर नीतु और मनीषा का प्री.क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। 48 किग्रा कैटेगिरी में 2017 की विश्व युवा चैंपियनशिप को जीतने वाली नीतु का मैच स्पेन की लोपेज डेल अर्बोल से होगा तथा 57 किग्रा कैटेगिरी में 2019 कीं एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनीषा का मुकाबला बुल्गारिया की स्वेतलाना स्टेनेवा से होगा।
IPL 2022 KKR vs SRH: हैदराबाद जीता तो प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदें बाकीं
टर्की के इस्तांबुल में आयोजित की जा रही World Boxing Championship में कुल 73 देशों की महिला बॉक्सर हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में कुल 310 बॉक्सर हिस्सा ले रही है। पिछली बार 2019 में रूस में आयोजित हुए विश्व कप में भारत को 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए थे।