स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में हारे Deepak Kumar, मिला रजत पदक

0
818
Strandja Memorial Tournament Deepak Kumar loses in finals, gets silver medal latest news
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज Deepak Kumar 52 किग्रा को स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक हांसिल हुआ है। बुलगारिया के सोफिया में चल रहे टूर्नामेंट के फाइनल में दीपक कुमार को दो बार के यूरोपीय चैंपियन डेनियल असेनोव ने हराया।

विश्व चैंपियन शखोबिदिन जोइरोव के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचे Deepak Kumar फाइनल के पहले दौर में अंकों के लिए जूझते दिखाई दिए। बुल्गारिया का मुक्केबाज पहले दौर में दीपक पर हावी दिखाई दिया। दीपक उसके खिलाफ पंच लगाने में जूझते ही दिखाई दिए। हालांकि दूसरे दौर में दीपक ने अच्छी वापसी की लेकिन फैसला असेनोव के पक्ष में गया। आखिरी कुछ मिनटों में दीपक मैच में भारी रहे लेकिन शुरूआती कमजोरी परिणाम पर भारी पड़ गई और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

Rajasthan: 153 खिलाड़ियों को मिलेगी आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी

इससे पहले, Deepak Kumar ने ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। Deepak Kumar ने अपने करियर की सबसे यादगार जीत दर्ज की और अपने से कहीं मजबूत जोइरोव को 4-1 से शिकस्त दी । जिन्होंने भारत के अमित पंघाल को हराकर 2019 विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया था। जोइरोव एशियाई खेलों और चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता भी हैं।

Vijay Hazare Trophy 2021: श्रेयस के शतक की बदौलत जीता मुंबई

Deepak Kumar ने गुरुवार को बुल्गारिया के दारिस्लाव वासिलेव को 5-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। पूर्व युवा विश्व चैम्पियन ज्योति गूलिया (51 किलो) और भाग्यवती कचारी (75 किलो) हालांकि महिला वर्ग में हारकर बाहर हो गई। महिला वर्ग में भारत की चुनौती बिना किसी पदक के खत्म हो गई। पुरुष वर्ग में मनजीत सिंह (प्लस 91 किल ) भी हारकर बाहर हो गए।

Deepak Kumar के इस रजत के साथ ही टूर्नामेंट में भारत का सफर कुल दो पदकों के साथ समाप्त हुआ। पिछले टूर्नामेंट में भारत ने तीन पदक जीते थे। भारत के लिए ज्यादा परेशानी की बात यह रही कि महिला मुक्केबाजी में भारत की कोई भी खिलाड़ी सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here