SAI के रवैये से आहत पैरा शटलर Sukant Kadam ने खेल मंत्री से लगाई गुहार
अनुचित निर्णय पर दखल देने की अपील, देश के लिए अब तक जीत चुके है कई मेडल
नई दिल्ली। Sukant Kadam: भारतीय पैरा-शटलर सुकांत कदम ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) की कोर सूची में जगह नहीं मिलने पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह ‘अनुचित’ चयन प्रक्रिया से निराश हैं और चाहते हैं कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस मामले में हस्तक्षेप करें। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और एसएल4 वर्ग में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन कदम को टॉप्स की कोर सूची में जगह नहीं मिली है। यह सूची भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने जारी की है।
I am so disappointed and discouraged with @Media_SAI currently world number 3 and national champion but it’s not sufficient to be in #TOPScheme
Requesting Hon’ble @ianuragthakur sir to urgently look into this unfair selection. pic.twitter.com/BDwTy7wc9g
— Sukant Kadam (@sukant9993) May 7, 2022
इस बारे में Sukant Kadam ने ट्वीट किया, ‘मैं साई को लेकर बेहद निराश और हतोत्साहित हूं, दुनिया का मौजूदा तीसरे नंबर का खिलाड़ी और राष्ट्रीय चैंपियन, लेकिन यह टॉप्स (TOPS) योजना में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है। माननीय अनुराग ठाकुर से आग्रह करता हूं कि इस अनुचित चयन पर तुरंत ध्यान दें।’ गौरतलब है कि कदम ने ओडिशा में चौथे पैरा राष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था और इसके बाद स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया था।
लगातार जीतते रहे पदक और अभी कई मंजिलें बाकी
महाराष्ट्र के 28 वर्षीय Sukant Kadam अभी पेरू में ट्रेनिंग कर रहे हैं और बहरीन पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय (16-21 मई), चौथी फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय (23-29 मई) और कनाडा पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय (छह से 12 जून) में हिस्सा लेंगे। साई मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ ने टॉप्स की कोर टीम में 6 पैरा खिलाड़ियों को जगह दी जिसमें चार पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी (बैडमिंटन एसएल3), नित्या श्री (बैडमिंटन एसएच6), मनदीप कौर (बैडमिंटन एसएल3) और मनीषा रामदास (बैडमिंटन एसयू5) हैं।