NC Classic : नीरज चोपड़ा क्लासिक का नया शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगा ये टूर्नामेंट

494
Advertisement

बेंगलुरु। NC Classic : पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव के चलते स्थगित की गई नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic) अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता अब 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस बात की आधिकारिक घोषणा आयोजकों ने मंगलवार को की।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बेंगलुरु स्थित श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित होगी, जिसमें 12 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह इवेंट विश्व स्तर पर भारत की एथलेटिक्स में बढ़ती ताकत को दर्शाता है और इसमें शीर्ष अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी भी भाग लेने वाले हैं।

Indonesia Open : पीवी सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य-प्रणॉय बाहर

NC Classic की प्रमुख जानकारी

विवरण जानकारी
प्रतियोगिता का नाम नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic)
नई तिथि 5 जुलाई 2025
स्थान श्री कांतीरवा स्टेडियम, बेंगलुरु
भाग लेने वाले खिलाड़ी 12
कारण स्थगन का भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव

Norway Chess: विजयी रथ पर सवार डी गुकेश, कार्लसन के बाद एरिगैसी को भी हराया

🥇 नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक पहल

NC Classic का आयोजन ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा द्वारा JSW स्पोर्ट्स के सहयोग से किया जा रहा है। यह न केवल भारत के लिए गौरव की बात है, बल्कि देश में एथलेटिक्स की संभावनाओं को भी नई दिशा देता है। इसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) की आधिकारिक मंजूरी प्राप्त है। प्रतियोगिता में 12 शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे और आयोजन स्थल पर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। यह प्रतियोगिता भारतीय खेल परिदृश्य को वैश्विक नक्शे पर एक नई पहचान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

IPL 2025 Final : रजत-श्रेयस से जुड़ा अजब संयोग, 7 महीने में दूसरे खिताबी मुकाबले में होंगे आमने-सामने

🧑‍✈️ टूर्नामेंट में 12 खिलाड़ी होंगे शामिल, देखें लिस्ट

🇮🇳 भारतीय खिलाड़ी:

  1. नीरज चोपड़ा – ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन

  2. सचिन यादव – एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक विजेता

  3. किशोर जेना – शीर्ष भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी

  4. रोहित यादव – उभरते हुए युवा प्रतिभा

  5. साहिल सिलवाल – मजबूत प्रदर्शन वाले युवा एथलीट

IPL Final: RCB का खत्म होगा इंतजार या सूखा खत्म करेगी पंजाब, IPL को आज मिलेगा ‘नया किंग’

🌍 विदेशी खिलाड़ी:

  1. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) – दो बार के वर्ल्ड चैंपियन, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 93.07 मीटर

  2. थॉमस रोहलर (जर्मनी) – 2016 ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, 93.90 मीटर

  3. जूलियस येगो (कीनिया) – 2015 विश्व चैंपियन, 92.72 मीटर

  4. कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका) – व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 87.76 मीटर

  5. जेनकी डीन (जापान) – एशियाई खेल कांस्य पदक विजेता, 84.28 मीटर

  6. रुमेश पथिरेज (श्रीलंका) – व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 85.45 मीटर

  7. लुईज मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील) – व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 86.34 मीटर

Norway Chess: डी गुकेश ने रच दिया इतिहास, मैग्नस कार्लसन को दी करारी मात

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की ओर से आया बयान

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी करण यादव ने कहा, ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic) को फिर से आयोजित करने के लिए बहुत बड़े सामूहिक प्रयास की जरूरत थी और हमें पांच जुलाई को इसके आयोजन की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है।’ विश्व एथलेटिक्स से श्रेणी ए का दर्जा प्राप्त इस प्रतियोगिता का आयोजन पहले पंचकुला में होना था लेकिन सीधे प्रसारण के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं होने के कारण इसकी मेजबानी बेंगलुरु को सौंपी गई।

Share this…