बेंगलुरू। National Open Athletics Championships 2022: धाविका ज्योति याराजी ने सोमवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2022 (National Open Athletics Championships 2022) में नया इतिहास रच दिया। ज्योति ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 12.82 सेकंड का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि ज्योति ने इस साल चौथी बार अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़कर उसे और बेहतर बनाया है।
Railways’s Jyothi Yarraji sets new NR in Karnataka! ⚡🏃♀️
23-years old Jyothi bettered her own NR at the National Open Athletics C’ships.
By clocking 12.82s (wind +.9 m/s), she becomes 1⃣st Indian Women to go sub 13.00s on the clock for 100m H event.
Congratulations! 👏👏 pic.twitter.com/Miba6ro0Cl
— SAI Media (@Media_SAI) October 17, 2022
रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहीं ज्योति ने जब यह दौड़ पूरी की उस समय हवा की गति 0.9 मीटर प्रति सेकंड थी जिससे उन्हें दूसरी बार अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड नहीं गंवाना पडा। उन्होंने गुजरात में नेशनल गेम्स 2022 में यही स्पर्धा 12.79 सेकेंड में पूरी की थी लेकिन तब हवा की गति अधिक थी और उनका समय राष्ट्रीय रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया।
T20 World Cup 2022: श्रीलंका-यूएई के लिए आज करो या मरो का मैच
अनुराधा बिस्वाल को पीछे छोड़ा
ज्योति ने अनुराधा बिस्वाल के रिकॉर्ड को तोड़कर National Open Athletics Championships 2022 की 100 मीटर बाधा दौड़ में सबसे तेज धाविका बनने का गौरव हांसिल किया है। अनुराधा ने 2002 साइप्रस मीट में 13.38 सेकंड के रिकॉर्ड समय में यह इवेंट जीता था। इसके बाद ज्योति याराजी ने पहले यूके में आयोजित लॉफबोरो इंटरनेशनल में 13.11 सेकेंड का समय निकाला और फिर कुछ हफ्तों के भीतर नीदरलैंड में हैरी शुल्टिंग गेम्स में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए महज 13.04 के समय में इस इवेंट का गोल्ड मैडल जीता।
FIFA Under 17 World Cup: ब्राजील के खिलाफ पहला गोल तलाशने उतरेगी भारतीय टीम
नेशनल गेम्स में रिकॉर्ड बनाया लेकिन दर्ज नहीं
ज्योति याराजी ने भी हाल ही में गुजरात में नेशनल गेम्स 2022 में 12.79 के रिकॉर्ड समय के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। यह ज्योति का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था। इसी के साथ ज्योति 13 सेकंड से कम सयम में यह इवेंट पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला धावक भी बन गई थीं। हालांकि हवा की गति तय मानक से अधिक होने के कारण इस रिकॉर्ड को नेशनल रिकॉर्ड के रूप में दर्ज नहीं किया गया।
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से पीटा, शमी की आखिरी 4 गेंदों में 4 विकेट
बेंगलुरु में किया जबर्दस्त प्रदर्शन
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित National Open Athletics Championships 2022 में ज्योति याराजी ने हीट्स में 13.18 सेकंड का समय निकाला और फाइनल में इसे 12.82 सेकंड तक पहुंचा दिया। झारखंड की सपना कुमारी ने 13.26 सेकेंड के साथ सिल्वर मैडल जीता। जबकि तेलंगाना की अगासरा नंदिनी ने 13.51 सेकंड का समय निकाल कर ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया।