रांची। Paris Olympics 2024 में अभी एक साल से भी ज्यादा वक्त बचा है लेकिन भारत के लिए अभी से अच्छी खबर आने लगी है। ये खबर आई है एथलेटिक्स के ट्रैक से, जहां पिछले कुछ वक्त में भारत के प्रदर्शन में सुधार दिखा है और बड़े स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। यही प्रतिनिधित्व अब पेरिस 2024 में भी दिखेगा क्योंकि भारत के दो एथलीट्स ने अगले ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग इवेंट के पुरुषों की कैटेगरी में अक्षदीप सिंह ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ क्वालिफाई किया, जबकि महिलाओं के वर्ग में इस इवेंट की अनुभवी प्रियंका गोस्वामी ने भी पेरिस का टिकट हासिल किया है।
The 10th National Race Walking Championships had a successful start with two athletes qualifying for the Paris Olympics and World Athletics Championships.#RaceWalking #IndianAthletics #IndianAthletes pic.twitter.com/xpgZZQ5fMk
— Athletics Federation of India (@afiindia) February 14, 2023
अक्षदीप ने नेशनल रिकॉर्ड के जीता गोल्ड
रांची में हुई इंडियन ओपन रेस वॉकिंग कम्पटीशन में पंजाब के अक्षदीप सिंह ने 20 किलोमीटर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने इसके साथ ही नेशनल रिकॉर्ड बनाया और अगले साल के Paris Olympics 2024 के अलावा इसी साल हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होनी वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया। पंजाब के 22 वर्षीय अक्षदीप ने एक घंटा 19 मिनट और 55 सेकंड का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड संदीप कुमार के नाम था, जिन्होंने एक घंटा 20 मिनट और 16 सेकंड के समय के साथ कीर्तिमान बनाया था।
Sting Operation में ज्यादा बोलकर फंसे चेतन शर्मा, एक्शन की तैयारी में BCCI
प्रियंका गोस्वामी ने फिर किया कमाल
वहीं महिलाओं की 20 किमी कम्पटीशन में नेशनल रिकॉर्ड रखने वाली प्रियंका गोस्वामी ने एक घंटा 28 मिनट 50 सेकंड के समय के साथ बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप और Paris Olympics 2024 के लिए क्वालिफाई किया। उन्होंने गोल्ड जीता लेकिन अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड, एक घंटा 28 मिनट 45 सेकंड में सुधार करने से चूक गयी। उन्होंने यह रिकॉर्ड 2021 में बनाया था। प्रियंका इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 26 साल की प्रियंका ने 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 10,000 मीटर के इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
Women’s Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान, 4 मार्च को शुरू, 26 को फाइनल
एथलेटिक्स में मिला पहला कोटा
ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाइंग समय (31 दिसंबर, 2022) शुरू होने के बाद अक्षदीप और प्रियंका एथलेटिक्स से Paris Olympics 2024 खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय हैं। स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले ने भी विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन उन्हें 2024 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना बाकी है।