Asian Games 2023: भारत ने 9.2 ओवर में बांग्लादेश को 9 विकेट से निपटाया, फाइनल में धमाकेदार एंट्री

573
Advertisement

हांगझोऊ। Asian Games 2023: टीम इंडिया ने क्रिकेट सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के कप्तान त्रतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत को बांग्लादेश पर 9 विकेट से जीत दिला दी। 97 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। यशस्वी रिपॉन मंडल की गेंद पर चकमा खा गए और 0 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए तिलक वर्मा ने शुरूआती अच्छे शॉट खेले।

तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

उधर, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे और चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। तिलक वर्मा भी पूरे रंग में नजर आ रहे थे। पांच ओवर की समाप्ती तक ही भारत का स्कोर 67/1 तक पहुंच गया था। 9वें ओवर में तिलक वर्मा ने अपना अर्ध शतक पूरा किया। 9.2 ओवर में भारत ने 97 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और Asian Games 2023 फाइनल में प्रवेश किया। भारत के ऋतुराज गायकवाड़ 40 रन बनाकर और तिलक वर्मा 55 रन बनाकर नाबाद रहे।

World Cup 2023: शुभमन गिल को डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर संशय

साईं किशोर ने भारत के लिए झटके तीन विकेट

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 96 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 24 रन जेकर अली ने बनाए और वो नॉट आउट रहे। भारत के लिए साईं किशोर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके वहीं वॉशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिले। Asian Games 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान ऋतुराज ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया।

Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम फाइनल में, नेपाल को 61-17 से धोया

शाहबाज का हुआ टी20 डेब्यू

आज डेब्यू करने वाले शाहबाज बाएं हाथ के स्पिनर के साथ-साथ लोअर ऑर्डर के अच्छे बैटर भी हैं। शाहबाज ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। वह पहले ही तीन वनडे खेल चुके हैं। शाहबाज के आने के साथ ही टीम इंडिया Asian Games 2023 सेमीफाइनल में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट पेस बॉलर के साथ मैदान में उतरी। अर्शदीप सिंह एकमात्र तेज गेंदबाज रहे। वहीं, टीम इंडिया चार स्पिनर के साथ मैदान में उतरी। शाहबाज के अलावा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और आर साई किशोर प्लेइंग-11 में शामिल हैं। भारत की बल्लेबाजी में भी डेप्थ दिखा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply