French Open 2022: फाइनल में राफेल नडाल, चोटिल ज्वेवरेव ने दिया वॉक ओवर

476
Advertisement

नई दिल्ली। French Open 2022: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल फ्रेंच ओपन ने फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव दूसरे सेट के दौरान चोटिल हो गए। दर्द से कराहते हुए ज्वेरेव आगे नहीं खेल पाए और मैदान छोड़ दिया। इस कारण नडाल को वाकओवर मिल गया। मैच रोके जाने तक नडाल 7-6 (10-8), 6-6 से आगे थे। फाइनल में नडाल का मुकाबला नॉर्वे के कैस्पर रूड से होगा।

ज्वेरेव की कोशिश पहली बार French Open के फाइनल में जगह बनाने की थी। उसी अंदाज में उन्होंने मैच की शुरूआत की। लाल बजरी के बादशाह माने जाने वाले राफेल नडाल को हर एक अंक के लिए ज्वेरेव की शानदार चुनौती का सामना करना पड़ रहा था। नडाल और उनके बीच पहला सेट ही 91 मिनट तक चला। पहला सेट 6-6 की बराबरी पर आने के बाद टाईब्रेकर में नडाल बमुश्किल 10-8 से जीत गए। उन्होंने पहले सेट को 7-6 (10-8) से अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। खेल रोके जाने तक दोनों 6-6 की बराबरी पर थे। टाईब्रेकर के शुरू होते ही ज्वेरेव चोटिल हो गए। दूसरा सेट 102 मिनट तक चला।

फ्रेंच ओपन नडाल का फेवरेट, 13 बार जीते खिताब

French Open राफेल नडाल का फेवरेट टूर्नामेंट माना जाता है। नडाल यहां 13 बार खिताब जीत चुके हैं और 14वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने पहली बार 2005 में इस खिताब पर कब्जा किया था। उसके बाद 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2020 में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। नडाल ने अभी तक अपने करियर में चार यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो विम्बलडन ओपन खिताब भी जीते हैं।

Eng vs NZ 1st test: 49 रनों में चलते बने इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी, रोमांचक हुआ मैच

दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में नहीं पहुंच सके ज्वेरेव

दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी ज्वेरेव की बात करें तो ग्रैंड स्लैम ओपन में वो दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरे थे। इससे पहले यूएस ओपन 2020 में उन्होंने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, लेकिन तब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के खिलाफ हार मिली थी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply