Home sports Tennis BNP Paribas: महिला सिंगल्स में बडोसा तो पुरुष वर्ग में नौरी बने...

BNP Paribas: महिला सिंगल्स में बडोसा तो पुरुष वर्ग में नौरी बने चैंपियन

0

नई दिल्ली। विश्व की 27वें नंबर की खिलाड़ी स्पेन के पाउला बडोसा ने बीएनपी परिबास ओपन महिला सिंगल्स (BNP Paribas) का खिताब अपने नाम कर लिया।  फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व की 32वीं वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को शिकस्त दी। 3 घंटे छह मिनट तक चले फाइनल मैच में बडोसा ने अजारेंका पर 2-1 से जीत हासिल की। इसके अलावा पुरुष वर्ग में ब्रिटेन के कैमरून नौरी विजेता रहे। उन्होंने खिताबी मैच में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलश्विली को 2-1 से हराया।

Dutch Open 2021 के फाइनल में हारे लक्ष्य सेन, खिताब से चूके

अजारेंका ने बडोसा को दी जबरदस्त टक्कर 

BNP Paribas में दो बार की विजेता रहीं विक्टोरिया अजारेंका ने फाइनल मुकाबले में बडोसा को जबरदस्त टक्कर दी। तीसरे और निर्णयाक सेट में वह एक समय 4-5 से पीछे थीं। लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने फाइनल मैच में जीत दर्ज की। पाउला बडोसा ने इस मैच में अजारेंका को 7-6, 2-6, 7-6 से शिकस्त दी। स्पेन की खिलाड़ी ने पहली बार बीएनपी परिबास ओपन (इंडियन वेल्स) का खिताब जीता है।

Team India में चलेगी Rahul Dravid की दादागिरी, BCCI ने मानीं बड़ी शर्तें

पुरुष एकल में नौरी बने चैंपियन

पुरुष सिंगल्स के फाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नौरी विजेता रहे। विश्व के 26वें नंबर के खिलाड़ी नौरी ने फाइनल में विश्व के 36वें वरीयता प्राप्त जॉर्जिया के निकोलोज बासिलश्विली को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया। नौरी ने फाइनल मुकाबला पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए जीता। पहले सेट में जिस तरह से निकोलोज ने प्रदर्शन किया उसे देखकर ऐसा लगा कि वह खिताब जीत लेंगे। लेकिन नौरी ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे और अंतिम सेट में उन्होंने जबरदस्त स्ट्रोक लगाते हुए निकोलोज बासिलश्विली को टिकने नहीं दिया। ब्रिटेन के खिलाड़ी ने तीसरा सेट 6-1 से जीत लिया।

T20 World Cup 2021: पहले ही दिन उलटफेर, स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराया

T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 के क्वालीफाइंग राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version