Home sports Tennis ATP Finals Tennis Tournament : मेदवेदेव ने हूबर्ट हरकास्ज को दी शिकस्त 

ATP Finals Tennis Tournament : मेदवेदेव ने हूबर्ट हरकास्ज को दी शिकस्त 

0

नई दिल्ली। यूएस ओपन चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर शानदार खेल से एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट (ATP Finals Tennis Tournament) के अपने पहले मैच में हूबर्ट हरकास्ज को शिकस्त दी। उन्होंने हूबर्ट को 6-7 (5), 6-3, 6-4 से परास्त किया। रेड ग्रुप में दिन के दूसरे मैच में 2018 के चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेव ने इटली के मैटियो बेरेटिनी के हटने की वजह से मैच अपने नाम किया। मेदवेदेव को हुराकाज ने इससे पहले विंबलडन में हराया था।

IPL : RCB के कप्तान बन सकते हैं डेविड वार्नर

जोकोविक का पहला मुकाबला कास्पर रूड से होगा

ATP Finals Tennis Tournament में बेरेटिनी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे सेट में हट गये थे। जेवरेव ने पहला सेट 7-6 (7) से जीता था। जब बेरेटिनी ने हटने का फैसला किया, तब जेवरेव दूसरे सेट में 1-0 से आगे चल रहे थे।  शीर्ष रैंकिंग के नोवाक जोकोविक ग्रीन ग्रुप में अपना पहला मैच आठवीं वरीयता प्राप्त कास्पर रूड से खेलेंगे, जबकि चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास पांचवें वरीय आंद्रे रूबलेव का सामना करेंगे। मैच के बाद बेरेटिनी ने कहा कि यहां खेल को लेकर जो माहौल था, ऐसा मैंने जिंदगी में कभी महसूस नहीं किया इसलिए मुझे अब बुरा लग रहा है।

T20 World Cup 2021 में पैसों की बारिश, चैंपियन को मिले 12 करोड़, तो टीम इंडिया को मिले इतने रुपए

मेदवेदेव ने अपनी मजबूत सर्विस का श्रेय कंडीशंस को दिया   

मेदवेदेव ने अपनी मजबूत सर्विस का श्रेय यहां की कंडीशंस को दिया, जो उनके अनुसार तेज सर्विस की मददगार थी। मेदवेदव ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह सतह ही है क्योंकि यहां की सतह लंदन की तरह ही है। मुझे लगता है कि यह हवा का संयोजन है, जो वास्तव में यहां गर्म और सूखी है और मुझे लगता है कि गेंद कोर्ट पर हवा के माध्यम से बहुत तेजी से आ रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version