Home sports Tokyo 2020 Tokyo Olympics शुरू होने में एक सप्ताह शेष, एक एथलीट निकला कोरोना...

Tokyo Olympics शुरू होने में एक सप्ताह शेष, एक एथलीट निकला कोरोना संक्रमित

0

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) शुरू होने में एक सप्ताह का समय बचा है। टोक्यो 2020 के आयोजकों ने गुरुवार को जानकारी दी कि जापान में एक एथलीट और पांच ओलंपिक वर्कर कोरोना (CORONA)संक्रमित मिले है। ये खबर ऐसे समय में आई है जब ब्राजील की ओलंपिक जूडो टीम की मेजबानी करने वाले होटल के 8 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित निकलने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रूस की रग्बी सेवन्स टीम के एक स्टाफ सदस्य के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी मात 

एक जुलाई से अब तक 8 हजार लोग पहुंचे जापान 

Tokyo Olympics के लिए1 जुलाई से जापान में अभी तक 8 हजार लोग पहुंच चुके हैं। हालांकि इसमें से CORONA के कुछ मामले ही सामने आए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार टोक्यो 2020 के आयोजकों ने बताया कि 13 और 14 जुलाई को कराए गए कोरोना के टेस्ट में  एक एथलीट, कई ठेकेदारों और एक खेल कर्मचारी सहित छह लोग पॉजिटिव निकले हैं। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव निकले 6 लोगों के पहचान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। अधिकारियों ने कहा कि ब्राजील की ओलंपिक जूडो टीम की मेजबानी करने वाले एक जापानी होटल के आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

Smriti Mandhana ने भारत के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

उसी होटल में ठहरी हुई है ब्राजील की जूडो टीम

जापान के हमामात्सु शहर के एक होटल में शनिवार को Tokyo Olympics में हिस्सा लेने आई ब्राजील की जूडो टीम के दल के आने से पहले होटल में किए टेस्ट में CORONA के केस मिले हैं। इस होटल में ही ब्राजील की जूडो टीम के 30 सदस्य रुके हुए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य और खेल अधिकारियों ने कहा कि कोई भी संक्रमित कर्मचारी एथलीटों के संपर्क में नहीं आया। वहीं एक अन्य मामलें में रुस रग्बी सेवन्स टीम के एक स्टाफ सदस्य भी CORONA पॉजिटिव पाया गया है।

Tokyo Olympics के लिए 431 एथलीटों को भेजेगा चीन

…तो ही मिलेगी ट्रेनिंग की अनुमति 

पश्चिमी जापान के मुनाकाटा में ये टीम ठहरी हुई है। मुनाकाटा के एक अधिकारी ने AFP को ये जानकारी दी। 26 सदस्यों वाले इस दल में 16 एथलीट और सपोर्ट स्टाफ के 10 लोग शामिल हैं। दल के बाकी सभी सदस्य क्वारंटीन में हैं और यदि उनका टेस्ट नेगेटिव आता है, तो ही ट्रेनिंग की अनुमति दे दी जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version