नंबर-1 एश्ले बार्टी ने चौंकाया, 25 साल की उम्र में Tennis को कहा अलविदा

685
Advertisement

नई दिल्ली। Ashleigh Barty: टेनिस प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने फैंस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अचानक ही पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया। बार्टी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया और अपने इस आश्चर्यजनक फैसले की जानकारी दुनिया को दी। बार्टी ने कहा कि गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो संन्यास का औपचारिक ऐलान करेंगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने से पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन और पिछले साल 2021 में विंबलडन का खिताब जीत चुकी हैं। बार्टी अभी तक एक भी ग्रैंड स्लैम का फाइनल नहीं हारी थी।

25 साल की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज शेयर करते हुए लिखा, ‘आज का दिन मेरे लिए मुश्किल और भावनाओं से भरा है क्योंकि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर रही हूं। मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे साझा किया जाए, इसलिए अपनी अच्छी दोस्त कैसडेलाकुआ से मदद करने को कहा।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। गर्व महसूस कर रही हूं। इस सफर में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए धन्यवाद, मैं हमेशा उन अमिट यादों के लिए आभारी रहूंगी जो हमने एक साथ बनाई हैं।’ 3 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एश्ले बार्टी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं। उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब जीता था।

विंबलडन के बाद बदला विचार

एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने कहा कि उन्होंने यह फैसला अचानक नहीं लिया बल्कि विंबलडन-2021 के बाद से ही वो इस बारे में सोच रही थीं। बार्टी ने कहा- मैं काफी समय से संन्यास के बारे में सोच रही थी। मेरे करियर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कई शानदार पल आए हैं। पिछले साल विंबलडन ने मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर पूरी तरह बदल दिया और मेरा पेश्ेवर नजरिया भी बदल गया।

Women’s World Cup 2022: बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया तीसरे पायदान पर, बांग्लादेश को दी करारी हार

बार्टी (Ashleigh Barty) ने कहा- मैंने कई बार अपनी टीम से कहा कि मेरे अंदर अब वह दम वह इच्छाशक्ति नहीं है। मैं शारीरिक तौर पर खुद को तैयार नहीं कर पा रही और मुझे नहीं लगता कि अब मैं कुछ और कर सकती हूं। मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया और मैं उससे काफी खुश हूं और मेरे लिए यही असली कामयाबी है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply