Wimbledon 2023: नोवाक जोकोविच ने जीता 350वां ग्रैंड स्लैम मैच, पहुंचे तीसरे दौर में

0
501
Wimbledon 2023 Novak Djokovic is the third player in the Open Era, Women's and Men's included, to win 350 Grand Slam Singles main draw matches
Advertisement

लंदन। Wimbledon 2023: विम्बलडन के तीसरे दिन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को हरा कर ग्रैंड स्लैम में अपनी 350वीं जीत हासिल की। जोकोविच रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स के बाद स्लैम में 350 जीत तक पहुंचने वाले तीसरे ही खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर विमेंस सिंगल्स में टॉप सीड इगा स्वातेक ने आसान जीत हासिल की। उन्होंने स्पेन की सोरबेज तोरमो को लगातार 2 सेट में 6-2, 6-0 से हराया। वहीं ग्रीक के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को भी जीत मिली। उनका अगला मुकाबला दो बार के विम्बलडन चैम्पियन एंडी मरे से होगा।

IND vs WI Warm up Match: रोहित हिट हुए तो विराट फिर फेल, यशस्वी ने की ओपनिंग

जोकोविच ने लगातार सेटों में दर्ज की शानदार जीत

डिफेंडिंग चैम्पियन नोवाक जोकोविच को थॉम्पसन ने Wimbledon 2023 में चुनौतीपूर्ण गेम दिया। हालांकि, जोकोविच ने शानदार गेम खेलते हुए 6-3, 7-6(4), 7-5 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 70वीं रैंक के थॉम्पसन, दूसरे सेट के आखिरी समय में मैच को बराबरी पर लाने से दो पॉइंट पीछे थे, लेकिन जोकोविच ने सेट जीत लिया।

IND vs WI: T20 टीम में शामिल हुए कई नए चेहरे, अब जान लीजिए संभावित प्लेइंग XI

अब सितसिपास का मुकाबला मरे से होगा

पांचवीं रैंकिंग वाले टेनिस स्टार स्टेफानोस सितसिपास को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराने के लिए दो दिनों में लगभग चार घंटे और पांच सेट तक मेहनत करनी पड़ी। आखिर में सितसिपास ने 3-6, 7-6(1), 6-2, 6-7(5) से चार सेट में टाई किया। इसके बाद पांचवें सेट में 7-6(8) से जीत दर्ज की। 24 वर्षीय ग्रीक खिलाड़ी का Wimbledon 2023 में अगला मुकाबला दो बार के विम्बलडन चैंपियन एंडी मरे से होगा।

PCB को मिल गया नया मुखिया, जका अशरफ को सौंपी गई कमान

जस्ट स्टॉप ऑयल प्रोटेस्टर विम्बलडन में भी घुसे

जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों ने Wimbledon 2023 के तीसरे दिन के खेल में दो बार बाधा डालने की कोशिश की। पहली घटना में दो प्रदर्शनकारी सेंटर कोर्ट आए और पजल के हजार टुकड़े कोर्ट में फैला दिए। दूसरे प्रोटेस्टर ने कोर्ट में खींची लाइन मिटाने की कोशिश की। दरअसल, इंग्लैंड में इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन जस्ट स्टॉप ऑयल ग्रुप कर रहा है। इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here