US Open में कार्लोस ‘अल्काराज का राज’, सिनर को हराकर बने चैम्पियन; अब दुनिया के नंबर-1 प्लेयर

876
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open: दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर यानिक सिनर को हराते हुए दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब जीता। अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतते हुए अल्काराज ने सिनर से विश्व की नंबर एक रैंकिंग वापस हासिल कर ली है, सितंबर 2023 के बाद वह पहली बार नंबर वन प्लेयर बने हैं। फाइनल में स्पेन के 22 वर्षीय अल्काराज ने इटली के 24 साल के सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ अल्काराज ने सिनर का हार्ड-कोर्ट ग्रैंड स्लैम में 27 मैच से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया। भारतीय समयानुसार सात-आठ सितंबर की दरम्यानी रात तीन बजे के आसपास चैंपियन का फैसला हुआ।

इतिहास रचने से चूके यानिक सिनर

Wimbledon चैम्पियन बने यानिक सिनर, फाइनल में अल्काराज को दी करारी मात

अगर यानिक सिनर US Open फाइनल जीत जाते तो वह पिछले 17 साल में लगातार दूसरा यूएस ओपन जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते, लेकिन अल्काराज ने उन्हें अपना टाइटल डिफेंड करने नहीं दिया। रोजर फेडरर ने 2008 में यह कारनामा किया था, तब वह लगातार पांचवीं बार चैंपियन बने थे। दोनों दिग्गज मौजूदा सीजनर में तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने थे, जो टेनिस इतिहास में नया रिकॉर्ड है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मैच देखने पहुंचे थे, जिसने फाइनल को और दिलचस्प बना दिया। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि अल्काराज ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराया था।

सिनर-अल्काराज के बीच पुरानी अदावत

दोनों के बीच पिछले कुछ समय से कांटे की टक्कर जारी है। अल्काराज ने जून में फ्रेंच ओपन में सिनर को हराया था। सिनर ने जुलाई में विंबलडन में इसका बदला लिया। सिनर ने लगातार पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी जगह बनाई है, जिसकी शुरुआत 12 महीने पहले US Open से हुई थी। अल्काराज ने अपना छठा बड़ा टाइटल और फ्लशिंग मीडोज में दूसरा खिताब जीतने की कवायद में एक भी सेट नहीं गंवाया था। सिनर का 2024 की शुरुआत से अल्काराज के खिलाफ रिकॉर्ड 1-6 था जबकि अन्य खिलाडिय़ों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 109-4 था।

US Open: आर्यना सबालेंका बनी महिला एकल चैम्पियन, फाइनल में अनिसिमोवा को दी मात

ट्रंप के चलते देरी से शुरू हुआ मैच

US Open: कार्लोस अल्काराज का धमाका, जोकोविच को हराकर फाइनल में पहुंचे

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी के चलते सुरक्षा उपायों को बढ़ाना जरूरी हो गया था, जिससे मैच शुरू होने में 30 मिनट की देरी हुई। जब ट्रंप राष्ट्रगान से पहले पहुंचे तो दर्शकों ने जयकार और हूटिंग का मिला-जुला जवाब दिया और जब उन्हें बाद में स्टेडियम की स्क्रीन पर फिर से दिखाया गया तो नकारात्मक प्रतिक्रिया और भी तेज हो गई। सुरक्षा उपायों के कारण 24 हजार दर्शकों की क्षमता वाला आर्थर ऐश स्टेडियम US Open का फाइनल मैच शुरू होने पर केवल तीन-चौथाई भरा हुआ था।

Share this…