नई दिल्ली। French Open 2023 में उलटफेर का सिलसिला लगातार जारी है। अब इसका शिकार बनी हैं विमेंस की वर्ल्ड नंबर-3 अमेरिका की जेसिका पेगुला। जो तीसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। वहीं वर्ल्ड नंबर-2 आर्यना सबालेंका और मेंस में नोवाक जोकोविच ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
Always a champ. @DjokerNole propels himself to victory over Davidovich Fokina to reach a 14th straight fourth round in Paris!
Highlights of the day by @emirates #FlyBetter #RolandGarros pic.twitter.com/mVjGpuZELY
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 2, 2023
जेसिका पेगुला को बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस ने तीसरे दौर में 6-1, 6-3 से हरा कर French Open 2023 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं वर्ल्ड नंबर-2 आर्यना सबालेंका चौथे दौर में पहुंच गई हैं। तीसरे दौर के मुकाबले में सबालेंका ने रूस की कामिला राखिमोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से पराजित किया।
French Open 2023: टूर्नामेंट का दूसरा दौर समाप्त, इन स्टार खिलाड़ियों ने किया तीसरे दौर में प्रवेश
जोकोविच 14वीं बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में
पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच 14वीं बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने 29वीं सीड एलेंजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 7-6(4), 7-6(5), 7-6(5) से हराया। 3 घंटे 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। शुरुआती 2 सेंटों में फोकिना ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी। फोकिना 6-7, 6-7 के काफी नजदीकी अंतर से हारे। वहीं पहला सेट ही करीब 85 मिनट तक चला। जोकोविच ने अब French Open 2023 के प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है, जहां उनका मुकाबला पेरू के जुआन पाब्लो वारिलास या पौलेंड के हुबेर्ट हुर्काज से होगा।
नडाल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके नोवाक जोकोविच के पास सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने में राफेल नडाल को पीछे छोड़ने का मौका है। दोनों ने अब तक बराबर 22-22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। नडाल चोट की वजह से French Open 2023 से बाहर हैं। ऐसे में जोकोविच अगर फ्रेंच ओपन को जीत लेते हैं तो वह नडाल को पीछे छोड़ सकते हैं।