इंडियन वेल्स के लिए तैयार हैं Emma Raducanu

0
542
Advertisement

नई दिल्ली। यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानो (Emma Raducanu) इंडियन वेल्स (Indian Wells) में डेब्यू करने के साथ अपने टेनिस करियर को नए आयाम पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं। ब्रिटेन की 18 वर्षीय किशोरी ने पिछले महीने यूएस ओपन में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया था। वह टेनिस इतिहास में पहली क्वॉलिफायर हैं, जिन्होंने ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

Football: जर्मनी ने जारी किया Euro 2024 का लोगो, 10 शहरों में मैच

विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर हैं Emma Raducanu

न्यूयॉर्क में इस सफलता से Emma Raducanu विश्व रैकिंग में 150 से 22वें स्थान पर पहुंच गईं। इंडियन वेल्स में उन्हें पहले दौर में बाइ मिली है जबकि दूसरे दौर में उनका मुकाबला मारिया कैमिला ओसोरियो सेरानो और अलिकसांद्रा सासनोविच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

IPL 2021: आज ऐसी हो सकती है बैंगलोर और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अनुभवी कोच की तलाश

यूएस ओपन की जीत के बाद Emma Raducanu ने अपने कोच एंड्रयू रिचर्डसन को हटा दिया था और अब वह किसी अनुभवी कोच की तलाश में हैं।बता दें कि राडुकानो ने कनाडा की 19 साल की लेला फर्नांडीज को शिकस्त देकर महिला यूएस ओपन सिंगल का खिताब जीता था। राडुकानो ने फाइनल भी सीधे सेटों में जीता। उन्‍होंने यूएस ओपन में एक भी सेट नहीं गंवाया था। उन्‍होंने अपने सभी 20 सेट जीते. जिसमें क्‍वालीफाइंग दौर के 3 और मुख्‍य ड्रॉ के 7 मैच शामिल है।

क्या इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं Chennai super kings के ऋतुराज गायकवाड़ !!

World Wrestling Championship में भारतीय पहलवानों ने किया निराश

World Wrestling Championship: अनुभवी पहलवानों के बिना विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गई भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पुरूषों की टीम बिना किसी पदक के वापस लौट चुकी है। जबकि महिला वर्ग में भी भारत के हाथों निराशा लगी। भारत के लिए पदक की सबसे बड़ी उम्मीद पूर्व एशियाई चैंपियन पिंकी (76 किग्रा) को कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में अमेरिका की जेना रोस बुरकर्ट के हाथों 2-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here