Ball badminton : वेस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का जलवा, दोनों वर्गों में बना चैंपियन

780
Advertisement

जोधपुर। Ball badminton : 8वीं वेस्ट जोन नेशनल Ball badminton चैंपियनशिप में मेजबान राजस्थान का जलवा देखने को मिला। चैंपियनशिप में महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों का खिताब राजस्थान ने जीता। पुरुष वर्ग में राजस्थान टीम ने महाराष्ट्र को 35-29, 35-21 के अंतर से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। जबकि महिला वर्ग में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 35-27, 35-30 पॉइंट्स से हराकर चैंपियनशिप जीतने की हैट्रिक लगाई।

राजस्थान की महिला टीम ने लगातार तीसरे साल Ball badminton चैंपियनशिप जीती है। दोनों वर्गों में तीसरे स्थान पर गोवा की टीम रहीं। महिला वर्ग में प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चेल्सिया सैनी और पुरुष वर्ग में मिहिर शेखर और अजय चौहान रहे।

Swimming : सब जूनियर स्टेट लेवल प्रतियोगिता का समापन, ब्वॉयज में उदयपुर व गर्ल्स में जयपुर जनरल चैंपियन

बीकानेर ने जीती यूथ स्टेट लेवल चैंपियनशिप

वेस्ट जोन नेशनल चैंपयनशिप के साथ ही चतुर्थ यूथ स्टेट लेवल Ball badminton चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले भी आज ही खेले गए। बीकानेर ब्वॉयज और गर्ल्स दोनों वर्गों का चैंपियन बना।

– गर्ल्स वर्ग में बीकानेर ने चूरू को तीन सेटों में हराकर खिताब जीता। चैंपियनशिप में हनुमानगढ़ और करौली तीसरे स्थान पर रहे। गर्ल्स में बीकानेर की सलोनी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

– ब्वॉयज में बीकानेर ने फाइनल मुकाबले में टोंक को सीधे सेटों में 35-22, 35-29 के अंतर से हराया। जयपुर और टोंक तीसरे स्थान पर रहे। ब्वॉयज में बीकानेर के चिराग सोलंकी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता।

Asia Cup 2025 : हाईब्रिड मॉडल पर होगा भारत-पाक मैच! जुलाई में जारी होगा शेड्यूल

ये रहे समापन समारोह के अतिथि

Ball badminton चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जोधपुर से लोकसभा प्रत्याशी करणसिंह उचियारडा रहे। अन्य अतिथियों में त्रिभुवन सिंह राजवी और अर्जुन सिंह उचियारडा उपस्थित रहे। अतिथियों ने समस्त विजेता एवं उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Share this…